IND vs NEP : विराट कोहली ने टपकाया जिसका कैच, उसी नेपाली बल्लेबाज ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ किया ये करिश्मा

IND vs NEP : विराट कोहली ने टपकाया जिसका कैच, उसी नेपाली बल्लेबाज ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ किया ये करिश्मा

Highlights:

नेपाल के सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने रचा इतिहासभारत के खिलाफ खेली 58 रनों की दमदार पारीबारिश आने तक नेपाल ने 6 विकेट पर 178 रन बना लिए थे

भारत और नेपाल (India vs Nepal Rain) के बीच बारिश की आवाजाही के बीच श्रीलंका के कैंडी के मैच खेला जा रहा है. इस दौरान नेपाल के सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने इतिहास रच डाला. आसिफ शेख भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में फिफ्टी जड़ने वाले नेपाल के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आसिफ को शुरुआत में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कैच छोड़कर जीवनदान दिया. जिससे आसिफ ने 97 गेंदों में 8 चौके से 58 रनों की पारी खेली. हालांकि नेपाल के अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का कुछ ख़ास सामना नहीं कर सका. जिससे बारिश के चलते मैच रोके जाने तक नेपाल ने 6 विकेट पर 178 रन बना डाले हैं.

 

विराट कोहली ने दिया जीवनदान

 

कैंडी के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही समझा. इसके जवाब में नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुरतेल और आसिफ शेख ने शुरुआत की. हालांकि पारी के पहले ओवर में शमी की आखिरी गेंद पर कुशल का कैच श्रेयस अय्यर ने छोड़ा. जबकि अगेल ओवर में सिराज की पहली गेंद पर कोहली ने आसिफ शेख का कैच टपका डाला. इस जीवनदान का आसिफ ने फायदा उठाया और 97 गेंदों में 8 चौके लगाकर भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में फिफ्टी जड़ने वाले नेपाल क्रिकेट इतिहास के पहले बैटर बन गए हैं.

 

मैच का हाल 

 

आसिफ के अलावा दो जीवनदान से 25 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 38 रन कुशल ने बनाए. इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा बाकी नेपाल के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे 65 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद 37.5 ओवर के खेल में नेपाल के 178 रन यानि 113 रनों के भीतर उसके 6 बल्लेबाज पवेलियन चले गए. जिसके बाद बारिश आ गई और मैच खबर लिखे जाने तक रुका हुआ था. भारत के लिए गेंदबाजी में बारिश आने तक रवींद्र जडेजा सबसे अधिक तीन विकेट ले चुके थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

टखने में लगी मेटल की प्लेट, दर्द में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत के खिलाफ खेलने पर मंडराया संकट

Asia Cup 2023: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, केएल राहुल की एंट्री से इस बल्लेबाज को देनी होगी कुर्बानी, इशान नहीं होंगे बाहर