Asia Cup Ind vs Nep: बारिश के बाद संशोधित लक्ष्य का गणित आया सामने, 20 ओवर का हुआ मैच तो भारत को बनाने होंगे इतने रन

Asia Cup Ind vs Nep: बारिश के बाद संशोधित लक्ष्य का गणित आया सामने, 20 ओवर का हुआ मैच तो भारत को बनाने होंगे इतने रन

Highlights:

नेपाल ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाएबारिश आने तक टीम इंडिया ने 2.1 ओवर में बिना विकेट 17 रन बना लिए थेअब मैच में टीम इंडिया को ओवर्स में कटौती के साथ नया टारगेट मिल सकता है

भारत और नेपाल (India vs Nepal) के बीच श्रीलंका के कैंडी में जारी मैच के बीच दोबारा बारिश आ गई. नेपाल के खिलाफ 231 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे ही मैदान में आए. इसके ठीक तीसरे ओवर की पहली गेंद के बाद तेज बारिश आ गई. जिससे मैच रोक दिया गया और अब ओवर्स में कटौती शुरू हो गई है. ऐसे में भारत को कब किन हालात में सुपर-4 में जाने के लिए कितने रनों का टारगेट मिलेगा. इसके समीकरण भी सामने आ गए हैं.

 

टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ बारिश से पहले 2.1 ओवर में बिना विकेट 17 रन बना लिए थे. अब अगर मैच 45 ओवर का होता है तो भारत को 220 रनों का लक्ष्य मिलेगा. जबकि 40 ओवर का होता है तो 207 रनों का लक्ष्य मिलेगा. इसके साथ ही 35 ओवर का मैच होता है तो 192 रनों का लक्ष्य मिलेगा. 20 ओवर का मैच होता है तो टीम इंडिया को 130 रन बनाने होंगे.


रद्द हो गया मैच तो क्या होगा ?


बारिश के चलते अगर नेपाल और भारत के बीच मैच रद्द हो जाता है. तब भी टीम इंडिया ग्रुप-ए के दोनों मुकाबलों में बिना हारे सुपर-4 में जगह बना डालेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले श्रीलंका के कैंडी में ही बारिश के चलते महामुकाबला रद्द हो गया था. जिससे टीम इंडिया को एक अंक मिला था. जबकि नेपाल के खिलाफ भी मुकाबला रद्द हुआ तो भारत दो अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगा. पहले मैच में नेपाल को पाकिस्तान ने 238 रनों से बुरी तरह हराया था.

 

नेपाल ने बनाए थे 230 रन 


वहीं मैच में इससे पहले बारिश की खलल के बीच नेपाल की टीम ने सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख की 58 रनों की पारी. जबकि अंत में नंबर 8 के बल्लेबाज सोमपाल कामी के 48 रनों की बदौलत भारत के खिलाफ 48.2 ओवर में ऑलआउट होने तक 230 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाजी में जडेजा ने तीन विकेट चटकाए जबकि उनके अलावा 9.2 ओवरों में तीन विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी चटकाए. जिससे भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive: गौतम गंभीर की दर्शकों को अंगुली दिखाने पर सफाई, बोले- वे पाकिस्तानी फैंस थे, कश्मीर और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे

BCCI अधिकारी 17 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे, IND vs PAK सीरीज कराने पर आया यह जवाब