भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नेपाल के खिलाफ 39 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस तरह बारिश वाले मैच में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 145 रन का पीछा कर लिया. शुरुआत में रोहित की बल्लेबाजी को देख साफ नजर आ रहा था कि उनमें आत्मविश्वास की कमी है. लेकिन धीरे धीरे पुराने रोहित लौटने लगे और नेपाल के गेंदबाजों पर अटैक करने लगे. रोहित ने अपनी फॉर्म वापसी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए. पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहने के बाद रोहित के लिए ये पारी बेहद जरूरी थी.
रोहित ने जड़ा 49वां अर्धशतक
रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ 49वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. जनवरी 24, 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाने के बाद रोहित ने अब जाकर वनडे में अर्धशतक जमाया. रोहित के साथ शुभमन गिल ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई. इस तरह भारत ने अंत में आसानी से 10 विकेट से जीत हासिल कर ली.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर 250वां छक्का भी पूरा किया. इस तरह वो सनथ जयसूर्या और क्रिस गेल की सूची में शामिल हो गए.रोहित शर्मा ने एशिया कप में एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं जबकि विराट कोहली ने 4 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं.
ये भी पढें:
नेपाल से जीत के बावजूद बोले रोहित- हम नहीं दे रहे अपना बेस्ट, वर्ल्ड कप टीम को लेकर नहीं मिली साफ तस्वीर
IND vs NEP : बारिश के बाद गरजा रोहित-गिल का बल्ला, 147 रनों की साझेदारी से नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया