IND vs NZ: भारत-न्‍यूजीलैंड की टक्‍कर से पहले धर्मशाला में पूजा-पाठ, हाईवोल्‍टेज मैच से पहले हुआ हवन

IND vs NZ: भारत-न्‍यूजीलैंड की टक्‍कर से पहले धर्मशाला में पूजा-पाठ, हाईवोल्‍टेज मैच से पहले हुआ हवन
धर्मशाला में पूजा पाठ

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मैच

धर्मशाला में पूजा-पाठ

भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच रविवार को वर्ल्‍ड कप 2023 (World Cup 2023) का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी. धर्मशाला में इस जबरदस्‍त टक्‍कर से पहले पूजा-पाठ की गई. भारत के सामने न्‍यूजीलैंड की सबसे बड़ी चुनौती है. 2003 के बाद से टीम इंडिया वनडे वर्ल्‍ड कप में कीवी टीम को नहीं हरा पाई. धर्मशाला में टीम इंडिया की असली परीक्षा होने वाली है. इस मैच से पहले धर्मशाला में हवन भी किया गया.


इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार धर्मशाला स्‍टेडियम में किसी बड़े इवेंट से पहले पूजा पाठ करने की परंपरा है. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि धर्मशाला में जब वर्ल्‍ड कप का पहला मैच खेला गया था, उस वक्‍त भी पूजा की गई थी.

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

2 सप्‍ताह में दो पूजा


हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूजा पाठ इसलिए करता है, ताकि मैच सही से हो और बारिश खेल बर्बाद ना करें. एसोसिएशन ने 2 सप्‍ताह के अंदर दो पूजा की, ताकि टूर्नामेंट को स्‍थानीय देवता इंद्रुनाग का आशीर्वाद मिले. एक पूजा धर्मशाला के मंदिर में की गई, जो नागराज का मंदिर है.

 

पूजा पाठ की परंपरा

 

धूमल ने बताया कि किसी बड़े इवेंट से पहले पूजा करने की परंपरा है. उन्‍होंने कहा कि  शादी हो या कोई और बड़ा मौका, धर्मशाला में इंद्रुनाग देवता की पूजा की जाती है. भारत के मैच से पहले हवन भी किया गया. धूमल ने एक पुराना किस्‍सा याद करते हुए कहा कि आईपीएल के दौरान स्‍टेडियम वाले हिस्‍से को छोड़कर पूरे धर्मशाला में बारिश हो रही थी और जैसे ही मैच खत्‍म हुआ, बारिश शुरू हो गई थी. 

 

ये भी पढ़ें:

 

ENG vs SA: ना दौड़ा जा रहा था, ना खड़ा रहा जा रहा था, फिर भी क्‍लासन को लेट-लेटकर क्‍यों लगानी पड़ी सेंचुरी?

4 में से 3 मैच गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम अभी भी कैसे कर सकती है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, समझें पूरा समीकरण

हार्दिक पंड्या और जडेजा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा '2023 वर्ल्ड कप का युवराज सिंह', हरभजन सिंह का बड़ा दावा