Asia Cup 2023: कब और कहां देखें भारत- पाकिस्तान का महामुकाबला? मोबाइल और टीवी पर देखने के लिए करना होगा ये

Asia Cup 2023: कब और कहां देखें भारत- पाकिस्तान का महामुकाबला? मोबाइल और टीवी पर देखने के लिए करना होगा ये

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आखिरकार एक दूसरे का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एशिया कप 2023 में दोनों टीमों की टक्कर 2 सितंबर को होनी है.  4 सालों में पहली बार ऐसा होगा जब दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से धूल चटाई थी. पिछले 5 वनडे मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम फिलहाल हेड टू हेड में 4-1 से आगे है. आखिरी बार भारत को साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

 

टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए कैंडी पहुंच चुकी है. गुरुवार को टीम ने ट्रेनिंग नहीं की. ऐसे में शुक्रवार शाम टीम पसीने बहा सकती है. लेकिन इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि इस मुकाबले पर बारिश के काफी ज्यादा आसार हैं. अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अनुमान है. अगर बारिश आती है तो भारत- पाकिस्तान का मुकाबला धुल सकता है. लेकिन इन सबके बीच हम आपके लिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी लेकर आए हैं कि आप कब और कहां इस मैच का प्रसारण देख सकते हैं.

 

कब और कहां देखें

 

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें ग्रुप ए में है. शनिवार 2 सितंबर को दोनों के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच कैंडी के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा जबकि 2:30 बजे दोनों कप्तानों के बीच टॉस होगा.

 

फैंस अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं तो टीवी पर वो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. जबकि अगर फैंस मोबाइल फोन पर ये मुकाबला देखना चाहते हैं तो सभी के फोन में हॉटस्टार का ऐप होना चाहिए. एशिया कप के सभी मुकाबले आप डिजनी प्लस हॉटस्टार नेटवर्क पर फ्री में देख सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: IND vs PAK टक्कर से पहले श्रीलंका के होटल मालिक मालामाल, कैंडी के सभी कमरे सोल्ड आउट: रिपोर्ट

UP T20 League: फिर छा गए रिंकू सिंह, सुपर ओवर में 6,6,6 जड़ असंभव को किया संभव, सिक्सर किंग का बजा डंका, VIDEO