UP T20 League: फिर छा गए रिंकू सिंह, सुपर ओवर में 6,6,6 जड़ असंभव को किया संभव, सिक्सर किंग का बजा डंका, VIDEO

UP T20 League: फिर छा गए रिंकू सिंह, सुपर ओवर में 6,6,6 जड़ असंभव को किया संभव, सिक्सर किंग का बजा डंका, VIDEO

टीम इंडिया के युवा और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने फिर वो कारनामा कर दिया है जिससे उन्हें आईपीएल में पहचान मिली थी. रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग में लगातार 3 छक्के जड़ मेरठ मेवरिक्स को धांसू जीत दिला दी. आखिरी ओवर में मेरठ की टीम को 17 रन की जरूरत थी और सभी की नजरें एक बार फिर रिंकू सिंह पर थी. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने सुपर ओवर की शुरुआत डॉट बॉल से की और इसके बाद जो हुआ उसने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया.

 

 

 

4 गेंद और 18 रन


दरअसल मेरठ के सामने काशी रुद्रस की टीम थी और पहले मैच टाई हुआ. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया. काशी ने पहले बल्लेबाजी की और 16 रन का लक्ष्य दिया. मेवरिक्स की तरफ से रिंकू ओपनिंग के लिए. उन्होंने पहली गेंद डॉट खेली. विरोधी टीम की तरफ से स्पिनर शिवा सिंह गेंदबाजी कर रहे थे और तभी रिंकू ने उनकी लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़ मेरठ को जीत दिला दी. अंत में 5 गेंद पर मेरठ को 17 रन बनाने थे. पहले छक्का रिंकू ने लॉन्ग ऑफ, दूसरा मिड विकेट और तीसरा लॉन्ग ऑफ पर मारा.

 

आईपीएल में जड़े थे लगातार 5 छक्के

 

रिंकू सिंह की इस पारी ने फैंस को एक बार फिर आईपीएल की याद दिला दी. रिंकू ने उस दौरान केकेआर की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल को 20वें ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ टीम को धांसू जीत दिला थी.

 

बता दें कि फिलहाल भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. ऐसे में एशियन गेम्स से पहले रिंकू के पास समय है और उन्होंने यूपी टी20 लीग जॉइन कर लिया है और जमकर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. रिंकू को हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला था. रिंकू को दूसरे टी20 में बल्लेबाजी का मौका मिला और इस बल्लेबाज ने 21 गेंद पर 38 रन ठोक दिए. अब रिंकू के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है क्योंकि एशियन गेम्स आने वाले हैं.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK : एशिया कप 2023 में विराट कोहली के खिलाफ पाकिस्तान के पास स्पेशल प्लान, शादाब खान ने ठोका दावा

Virat Kohli, IND vs PAK : पाकिस्तान के ये खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच, विराट कोहली ने किन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए कहा ऐसा?