आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले के लिए मंच तैयार हो चुका है. करीब एक लाख 32 हजार फैंस की दर्शक क्षमता वाले खचाखच भरे स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. जबकि पाकिस्तान की टीम पहली बार भारत को वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में हराना चाहेगी. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद की पिच के हिसाब से कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Predicted Team India Playing XI) डालते हैं एक नजर :-
मिडिल आर्डर
नंबर तीन पर विराट कोहली बने रह सकते हैं. जबकि उनके बाद नंबर चार पर श्रेयस अय्यर और नंबर पांच पर केएल राहुल की दावेदारी बनी रहेगी. इसके बाद नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे.
तेज गेंदबाजी
भारत के लिए तेज गेंदबाजी में पहले तो बल्ले से भी धमाल मचाने का माद्दा रखने वाले शार्दुल ठाकुर. जबकि इसके बाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी को कप्तान रोहित तोड़ना नहीं चाहेंगे. जिससे शमी को बाहर बैठना पड़ सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Predicted Playing XI vs Pakistan) : इशान किशन/शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें :-