आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में एक नई पहल की शुरुआत कर डाली है. वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में जहां विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम में मेडल पहनाया गया था. इसके बाद दिल्ली के मैदान में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली ने भारत के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मेडल पहनाया गया है. शार्दुल को ये मेडल उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए दिया गया है. क्योंकि उन्होंने मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर एक बहुत ही बेहतरीन कैच लपका था. जिसके बाद BCCI ने वीडियो जारी किया और शार्दुल को उनके इसी कैच के लिए मैच में बेस्ट फील्डर के मेडल से नवाजा गया है.
शार्दुल ने लपका था बेहतरीन कैच
दरअसल, अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेल्बाजी करने का फैसला किया था. तभी पारी के 13वें ओवर में हार्दिक पंड्या बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान हार्दिक की चौथी गेंद पर अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने लेग साइड की तरफ शानदार शॉट मारा. तभी बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने वाले शार्दुल ने गेंद को पहले पकड़ा और हवा में फेंक दिया. इसके बाद शार्दुल बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर अंदर आए और गेंद को फिर से लपका. शार्दुल की इसी कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. जिसके लिए उन्हें बेस्ट फील्डर के मेडल से नवाजा गया है. शार्दुल की कैच से अफगानिस्तान को 63 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और गुरबाज 28 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के से 21 रन बनाकर चलते बने.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार
वहीं मैच की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 272 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (131 रन) की तूफानी पारी से 35 ओवरों में ही 90 गेंद पहले 8 विकेट से दमदार जीत दर्ज कर डाली. अब टीम इंडिया का सामना 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में होना है. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-