IND vs PAK: हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को बताया डरपोक, जीत के बाद उड़ाई पाकिस्‍तान की धज्जियां

IND vs PAK: हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को बताया डरपोक, जीत के बाद उड़ाई पाकिस्‍तान की धज्जियां
पंड्या ने गिनाई पाकिस्‍तान की गलतियां

Highlights:

भारत की पाकिस्‍तान पर जीत

पंड्या ने बताया पाकिस्‍तान को डरपोक

हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान बाबर आजम (Babar azam) और मोहम्‍मद रिजवान को डरपोक बताया. पंड्या का कहना है कि वो डरकर खेल रहे थे और उसी का फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया. जिससे भारत को वर्ल्‍ड कप के 12वें मुकाबले में पाकिस्‍तान पर 7 विकेट से जीत मिली. वर्ल्‍ड कप के इतिहास में भारत की पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) पर ये 8वीं जीत थी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इस लक्ष्‍य को 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है. 


पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा 50 रन कप्‍तान बाबर ने बनाए. वहीं रिजवान ने 49 रन बनाए. जबकि भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 86 रन कप्‍तान रोहित ने बनाए. श्रेयस अय्यर 53 रन पर नॉट आउट रहे. जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने पाकिस्‍तान टीम की हार की वजह बताई. उनका कहना था कि पाक टीम ने शुरुआत तो अच्‍छी की थी, मगर वो शायद थोड़ा डरकर खेल रहे थे. इसी वजह से वो ऐसी गलती कर बैठे, जिसकी उम्‍मीद कोई वनडे में तो नहीं कर सकता. 

 

गेंदबाजों को दिया सेट होने का मौका 


इमाम उल हक और मोहम्‍मद नवाज का शिकार करने वाले पंड्या ने इरफान पठान और गौतम गंभीर से बात करते हुए कहा कि जब बाबर और रिजवान के बीच अच्‍छी पार्टनरशिप हो गई थी, तब भी उन्‍होंने भारतीय गेंदबाजों पर अटैक नहीं किया. पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों ने काफी डॉट बॉल खेली और अटैक की तो बिल्‍कुल भी कोशिश नहीं की. उन्‍होंने गेंदबाजों को सेट होने का मौका दे दिया था.

 

हिम्‍मत दिखानी चाहिए थी

 

भारतीय स्‍टार ने कहा कि पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज जिस तरह से खेले, वो वनडे में नहीं चलता. अगर एक लंबी पार्टनरशिप हो जाए और फिर भी बल्‍लेबाज रिस्‍क  ना लें तो गेंदबाजों को वापसी का मौका मिल जाता है. ऐसी पार्टनरशिप टूटने के बाद गेंदबाजों को पलटवार करने का मौका मिलता है. पंड्या ने कहा कि अगर पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज थोड़ी हिम्‍मत दिखाते तो शायद सिचुएशन कुछ और हो सकती थी, मगर ऐसा लग रहा था कि जैसे वो जीतने के लिए खेल ही नहीं रहे हैं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

 

IND vs PAK : '36 रन के कहर' और रोहित के तूफानी तेवर से 31 साल बाद भी पाकिस्तान की फूटी किस्मत, 7 विकेट से मैच जीत भारत ने लगाई हैट्रिक

IND vs PAK : हार्दिक पंड्या ने पहले गेंद पर मारी फूंक, फिर इमाम उल हक को ढेर करके किया टाटा-बाय, देखें VIDEO

IND vs PAK: शर्मनाक! अहमदाबाद में रोहित शर्मा की पत्‍नी को लोगों ने घेरा, बुरी तरह डर गईं रितिका, Video