भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड से पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले ली. रांची टेस्ट में उसने पांच विकेट से जीत हासिल की और इंग्लिश टीम का सीरीज में बराबरी हासिल करने के मंसूबों को कुचल दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के सामने धर्मशाला में खेलने उतरेगी. यह मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम बिखर गई है यानी सभी खिलाड़ी अलग-अलग हो गए. वे अगले मुकाबले से पहले आराम करेंगे और फिर एक साथ आएंगे. टीम मैनेजमेंट ने सभी खिलाड़ियों को चार दिन का ब्रेक दिया है. 27 फरवरी को खिलाड़ी घरों को निकल गए. ये सभी 3 मार्च को धर्मशाला में जुटेंगे.
भारतीय खिलाड़ी इससे पहले तीसरे टेस्ट से पहले भी घर गए थे. तब सीरीज बराबर करने के बाद उन्हें ब्रेक मिला था क्योंकि दूसरे व तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन के आसपास का गैप था. अब सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर जा रहे हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में खेलेंगे. उन्हें चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था. ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर आखिरी टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. वे 2 मार्च से रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तमिलनाडु की ओर से मुंबई के खिलाफ खेलेंगे.
ये भी पढ़ें
Ranji trophy semifinal schedule: मुंबई, विदर्भ, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु की सेमीफाइनल में एंट्री, जानें फाइनल के लिए कब और किससे टकराएगी चारों टीमें
EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्तानी जाने के बाद गुमराह करके प्लेयर्स से साइन करवाया पेपर
इशान किशन ने 3 महीने बाद की मैदान पर वापसी, 12 गेंद में खत्म हो गया खेल, मैक्सवेल ने बनाया शिकार