T20 WC 2024: भारतीय फैंस के इस वीडियो ने जीता सबका दिल, साउथ अफ्रीका के निराश खिलाड़ियों के सम्मान में बजाई तालियां

T20 WC 2024: भारतीय फैंस के इस वीडियो ने जीता सबका दिल, साउथ अफ्रीका के निराश खिलाड़ियों के सम्मान में बजाई तालियां
हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

Story Highlights:

T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी

T20 WC 2024: हार के बाद अफ्रीकी खिलाड़ियों को भारतीय फैंस का सपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने 7 रन से बाजी मारी थी. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका इस मैच को बड़े आरान से जीत जाएगा. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच का रुख पलट दिया. हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बेहद निराश हो गए थे. इस निराशा को खत्म करने के लिए टीम इंडिया के फैंस ने साउथ अफ्रीका के लिए ताली बजाई और उनका उत्साह बढ़ाया. सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो काफी वायरल हो रही है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम हार के बाद उदास थी. टीम बस में जाते वक्त खिलाड़ियों के चेहरे और बॉडी लैंग्वेज से यह उदासी साफ दिख रही थी. लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि भारतीय फैंस ने भी जोरदार ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया. भारतीय फैंस ने अफ्रीकी खिलाड़ियों से कहा, 'शाबास साउथ अफ्रीका, शाबास साउथ अफ्रीका, वी लव यू'. अब सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA Final: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड चैंपियन बनते ही इन लोगों को समर्पित की जीत, दिल से निकली दिल जीतने वाली बात

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने फोन पर दी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया को बधाई, जानिए रोहित-कोहली से क्‍या बात हुई

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ