Indian T20 World Cup 2024 Squad: भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में किसी नए चेहरे को मौका मिलना मुश्किल है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी जून में होने वाले टूर्नामेंट में आईपीएल 2024 में चमकने वाले किसी नए खिलाड़ी को नहीं आजमाएगी इसकी सबसे ज्यादा संभावना है. साथ ही कुछ आजमाए जा चुके खिलाड़ियों को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर निराशा झेलनी पड़ेगी. अप्रैल के आखिर तक टीम इंडिया की स्क्वॉड सामने आ जाएगी. 1 मई स्क्वॉड की घोषणा की कट ऑफ तारीख है. अभी का गणित यह कहता है कि अगर किसी खिलाड़ी को चोट नहीं लगती है तब पहले से भारत के लिए खेल चुके और टी20 इंटरनेशनल व आईपीएल में लगातार अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों को चुना जाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा कि इस बार कोई प्रयोग नहीं होगा. किसी तरह का असमंजस नहीं है. हालांकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच ओपनर की भूमिका के लिए टक्कर है. दोनों में किसी एक को ही मौका मिल सकता है. इसी तरह से फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए रिंकू सिंह और शिवम दुबे के बीच मुकाबला है. इन चारों में से दो ही चुने जाएंगे. गिल अभी अच्छी फॉर्म है तो उनका पलड़ा भारी है. लेकिन जायसवाल जूझ रहे हैं. ऐसे में वे मुश्किल में पड़ सकते हैं. हालांकि वे तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इससे दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरी टीम इंडिया में उनका दावा मजबूत होता है.
ऋषभ पंत के साथ कौन होगा दूसरा कीपर
विकेटकीपर की भूमिका के लिए ऋषभ पंत का सेलेक्शन पक्का है. दूसरे कीपर के लिए संजू सैमसन के सामने जितेश शर्मा, केएल राहुल और इशान किशन की चुनौती है. राहुल और किशन ओपनर के तौर पर उतरते हैं तो उनका दावा कमजोर होता है. फिनिशर के रूप में देखा जाए तो दुबे और रिंकू ने ही पिछले कुछ सीजन में आईपीएल के साथ ही भारतीय टीम के लिए अच्छा खेल दिखाया है. लेकिन इन दोनों में से किसी एक को बाहर रहना पड़ सकता है. ये दोनों ही बाएं हाथ हाथ के बल्लेबाज हैं.
आईपीएल 2024 में रियान पराग, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा जैसे सितारों ने कमाल का खेल दिखाया है. लेकिन इन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए शायद ही चुना जाए. हालांकि जुलाई में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के दौरे पर इन्हें मौका दिया जा सकता है.
भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में इन खिलाड़ियों का सेलेक्शन पक्का
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
ये भी पढे़ं