अंडर 19 टी20 महिला वर्ल्ड कप (u19 Womens T20 World Cup) में टीम इंडिया ने धमाकेदार तरीके से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच पर कब्जा किया. ऐसे में शेफाली की सेना की यही कोशिश होगी कि दूसरे मुकाबले में भी टीम इस जीत की लय को बरकरार रखे और यूएई को मात देकर अगले राउंड की तरफ बढ़े. यूएई की टीम को भारत यहां हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा क्योंकि स्कॉटलैंड को यूएई ने अपने ओपनिंग मुकाबले में हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सोमवार को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी ग्रुप ड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं जबकि यूएई दूसरे पायदान पर है.
पूल में टॉप पर भारत
टीम इंडिया का नेट रन रेट 2.003 की है जबकि यूएई का नेट रन रेट 1.172 का है. इससे पहले यूएई की टीम टेबल में आगे थी लेकिन भारत की अफ्रीका पर बड़ी जीत ने यहां टीम इंडिया को फायदा पहुंचा दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेफाली ने जहां टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दी और मैच बनाया. वहीं श्वेता सहरावत ने मैच को खत्म किया. 167 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शेफाली ने एक ही ओवर में 26 रन ठोक डाले. जबकि सहरावत ने कुल 20 बाउंड्री जड़े.
कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम
दोनों टीमों के बीच 1:30 बजे से ये मुकाबला शुरू होगा. विलोमूर पार्क में ये मैच खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय फैंस इस मैच का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकेंगे. वहीं भारत में मोबाइल पर देखने के लिए आपको फैन कोड पर जाना होगा.
दोनों टीमें:
भारत- शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत ( उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सैम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु, सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीतस साधु, फलक नाज, शबनम.
यूएई- तीर्थ सतीश (कप्तान), वैष्णव महेश, समायरा धरणीधरका, लावण्या केनी, संचिन सिंह, रिनिथा राजिथ, इंदुजा नंदकुमार, सिया गोखले, माहिका गोर, अवनि सुनील पाटिल, अर्चना सुप्रिया, ऋषिता राजिथ, गीतिका ज्योति, संजना रमेश, इशिता जहरा.