पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों उठापटक चल रही है. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान, कोच, चयनकर्ता, डायरेक्टर सब को बदल दिया गया हैं. पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan cricket) को बेहतरीन करने की कवायद शुरू हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इस वक्त पूरा ध्यान खेल को सुधारने पर है, मगर उससे पहले पाकिस्तान को व्यवस्था सुधारने की भी जरूरत है.
पाकिस्तान के पास अपने चोटिल खिलाड़ी को मैदान से बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं है. पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में सुविधाओं का कितना अभाव है, ये उस वक्त सामने आया, जब नेशनल टी20 कप के दौरान शादाब खान (Shadab Khan) चोटिल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर की बजाय साथी खिलाड़ी के कंधे पर मैदान से बाहर जाना पड़ा. शादाब का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान मुड़ा पैर
रावलपिंडी के कप्तान शादाब खान की टीम सियालकोट के खिलाफ मैदान पर उतरी. फील्डिंग के दौरान गेंद पर उनका पैर मुड़ गया, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. पैर मुड़ने की वजह से वो सही से खड़े तक नहीं हो पाए रहे थे. वो दर्द से कराह रहे थे.
कंधे पर गए मैदान से बाहर
शादाब को मैदान से बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं था. ऐसे में साथी खिलाड़ी के कंधे पर वो मैदान से बाहर गए. शादाब का वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का अब मजाक उड़ रहा है. पाकिस्तानी फैंस भी बोर्ड पर सवाल खड़े कर रहे हैं.