IPL 2023 Most Runs: शुभमन गिल बने IPL 2023 के सबसे बड़े रन-बांकुरे, ऑरेंज कैप पर कब्जा तय, 16 सीजन में उनके जैसा कोई नहीं

IPL 2023 Most Runs: शुभमन गिल बने IPL 2023 के सबसे बड़े रन-बांकुरे, ऑरेंज कैप पर कब्जा तय, 16 सीजन में उनके जैसा कोई नहीं

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में नौ रन बनाते ही उन्होंने फाफ डुप्लेसी को पछाड़कर टॉप पर जगह बना ली. गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल के नाम अब 851 रन हो गए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक ठोककर उन्होंने डुप्लेसी को काफी पीछे छोड़ दिया. आरसीबी के कप्तान ने 14 मैच में 56.15 की औसत और 153.69 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए थे. उन्होंने इस सीजन आठ अर्धशतक लगाए. उनकी टीम लीग स्टेज से बाहर हो चुकी है तो वे अब गिल को पीछे छोड़ नहीं सकते.

 

शुभमन गिल के नाम अब आईपीएल 2023 में 16 मैच में 60.78 की औसत और 156.43 की स्ट्राइक रेट से 851 रन हैं. वे अभी तक तीन शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं. गिल ने सबसे कम उम्र में आईपीएल ऑरेंज कैप जीतने की लगभग तैयारी कर ली है. उन्हें केवल चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवॉन कॉनवे से खतरा है. उनके नाम 15 मैच में 625 रन हैं. उन्हें गिल को पछाड़ने के लिए 226 रन बनाने होंगे. अगर गुजरात फाइनल में गई तो गिल के पास अपनी बढ़त को आगे ले जाने का मौका रहेगा.

 

गिल के नाम अब सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड होना तय है. वे चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ और किंग्स इलेवन पंजाब के शॉन मार्श का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. इन दोनों ने 24 साल की उम्र में ऑरेंज कैप जीती थी. गिल ने साल की उम्र में ही यह कमाल कर दिया है.

 

आईपीएल में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीते वाले खिलाड़ी

 

आईपीएल 2021- ऋतुराज गायकवाड़ (24 साल 257 दिन)- चेन्नई सुपर किंग्स- 635 रन
आईपीएल 2008- शॉन मार्श (24 साल 328 दिन)- किंग्स इलेवन पंजाब- 616 रन

 

गिल आईपीएल के एक सीजन में 700 से ऊपर रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज हैं. उन्होंने सबसे कम उम्र में यह कमाल किया है. यह कारनामा करने वाले वे दूसरे ही भारतीय हैं. उनसे पहले केवल विराट कोहली ही 700 प्लस रन बना पाए थे.

 

आईपीएल के एक सीजन में 700 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज


विराट कोहली (2016)- 973 रन
जॉस बटलर (2022)- 863 रन
शुभमन गिल (2023)- 851 
केन विलियमसन (2018)- 735 रन
माइकल हसी (2013)- 733 रन
क्रिस गेल (2012)- 733 रन
फाफ डुप्लेसी (2023)- 730 रन
क्रिस गेल (2013)- 708 रन

 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023 2nd Qualifier: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराया तो बनेगा इतिहास, आईपीएल में केवल 2 बार हुआ ऐसा
4 मिनट तक मैच रोकने पर ICC के पूर्व अंपायर ने एमएस धोनी को लताड़ा, बोले- कुछ लोग मैच जीतने के लिए हदें पार कर गए