IPL 2023, Points Table : पंजाब पर जीत से मुंबई ने टॉप-4 की तरफ बढाया कदम, जानें अंकतालिका का हाल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का जारी सीजन जैसे-जैसे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. टॉप-4 में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर शुरू हो गई है.
Thu - 04 May 2023

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का जारी सीजन जैसे-जैसे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. टॉप-4 में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर शुरू हो गई है. इसी बीच पहले सात मैचों में तीन मैच जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस ने फिर से जीत की रफ़्तार पकड़ ली है. मुंबई के लिए उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में वापस आ गए हैं. जिससे मुंबई ने लगातार दो मुकाबले जीतकर अंकतालिका में अपना स्थान आगे बढाया है. जबकि पंजाब को पिछले मैच में जीत के बाद फिर से हार का सामना करना पड़ा और उसके स्थान पर मुंबई ने कब्जा जमा लिया है.
6वें पायदान पर पहुंची मुंबई
आईपीएल 2023 के 46वें मैच में पंजाब ने अपने घरेलू मोहाली के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 7 गेंद रहते ही 6 विकेट से जीत हासिल कर डाली. जिससे मुंबई इंडियंस की टीम ने ना सिर्फ एक पायदान की छलांग लगाई है बल्कि उसके नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है. मुंबई की टीम अब 9 मैचों में 5 जीत से 10 अंक लेकर 7वें से 6वें पायदान पर आ गई है. जबकि उसका नेट रन रेट भी -0.502 से अब -0.373 का हो गया है. वहीं पंजाब की टीम एक स्थान नीचे 7वें स्थान पर खिसक गई है.

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. गुजरात टाइटंस- 9 मैच, 6 जीत, 3 हार, 12 पॉइंट (0.532 नेट रन रेट)
2. लखनऊ सुपर जायंट्स- 10 मैच, 5 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.639 नेट रन रेट)
3. चेन्नई सुपर किंग्स- 10 मैच, 5 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.329 नेट रन रेट)
4. राजस्थान रॉयल्स- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (0.800 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 10 पॉइंट (-0.030 नेट रन रेट)
6. मुंबई इंडियंस- 9 मैच, 5 जीत, 4 हार, 8 पॉइंट (-0.373 नेट रन रेट)
7. पंजाब किंग्स - 10 मैच, 5 जीत, 5 हार, 10 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.147 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 8 मैच, 3 जीत, 5 हार, 6 पॉइंट (-0.577 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 9 मैच, 3 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.768 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें :-