IPL 2023, Points Table : पंजाब पर जीत से मुंबई ने टॉप-4 की तरफ बढाया कदम, जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2023, Points Table : पंजाब पर जीत से मुंबई ने टॉप-4 की तरफ बढाया कदम, जानें अंकतालिका का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का जारी सीजन जैसे-जैसे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. टॉप-4 में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर शुरू हो गई है. इसी बीच पहले सात मैचों में तीन मैच जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस ने फिर से जीत की रफ़्तार पकड़ ली है. मुंबई के लिए उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में वापस आ गए हैं. जिससे मुंबई ने लगातार दो मुकाबले जीतकर अंकतालिका में अपना स्थान आगे बढाया है. जबकि पंजाब को पिछले मैच में जीत के बाद फिर से हार का सामना करना पड़ा और उसके स्थान पर मुंबई ने कब्जा जमा लिया है.

6वें पायदान पर पहुंची मुंबई


आईपीएल 2023 के 46वें मैच में पंजाब ने अपने घरेलू मोहाली के मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 7 गेंद रहते ही 6 विकेट से जीत हासिल कर डाली. जिससे मुंबई इंडियंस की टीम ने ना सिर्फ एक पायदान की छलांग लगाई है बल्कि उसके नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है. मुंबई की टीम अब 9 मैचों में 5 जीत से 10 अंक लेकर 7वें से 6वें पायदान पर आ गई है. जबकि उसका नेट रन रेट भी -0.502 से अब -0.373 का हो गया है. वहीं पंजाब की टीम एक स्थान नीचे 7वें स्थान पर खिसक गई है.

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : 305 छक्के जड़ने वाले वर्ल्ड चैंपियन को KKR ने किया शामिल, लिटन दास की जगह आया ये धुरंधर

LSG vs CSK: बारिश ने बिगाड़ा चेन्नई का खेल, दोनों टीमों के बीच रद्द हुआ मुकाबला, जानें किसे मिले कितने पॉइंट्स