आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला गया. जिसमें लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए और उसके बाद सटीक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 144 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. इस तरह 10 रन से जीत दर्ज करने के बाद भी लखनऊ की टीम अंकतालिका में राजस्थान से टॉप का स्थान नहीं छीन सकी. जानते हैं अंक तालिका का हाल :-
नेट रन रेट में आगे राजस्थान
राजस्थान की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले अंक तालिका में टॉप पर थी और उसका नेट रन रेट 1.354 का था. लखनऊ से हार के बाद अब राजस्थान का नेट रन रेट 1.043 रह गया है. जबकि राजस्थान पर 10 रन से जीत दर्ज करने वाली लखनऊ के राजस्थान के ही बराबर चार जीत से 8 अंक तो हो गए हैं. लेकिन उनका नेट रन रेट 0.761 से 0.709 का ही हुआ. अब करीबी मैच जीतने से लखनऊ के नेट रन रेट में इतना इजाफा नहीं हुआ. यही कारण है कि हार के बावजूद संजू सैमसन की टीम नंबर एक पायदान पर काबिज है. जबकि लखनऊ नंबर दो पर विराजमान है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. राजस्थान रॉयल्स- 6 मैच, चार जीत, दो हार, 8 पॉइंट (1.043 नेट रन रेट)
2.लखनऊ सुपर जायंट्स- 6 मैच, चार जीत, दो हार, 8 पॉइंट (0.709 नेट रन रेट)
3. चेन्नई सुपर किंग्स- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (0.265 नेट रन रेट)
4. गुजरात टाइटंस- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (0.192 नेट रन रेट)
5. पंजाब किंग्स - 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (-0.109 नेट रन रेट)
6. मुंबई इंडियंस- 5 मैच, तीन जीत, दो हार, 6 पॉइंट (-0.164 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 5 मैच, 2 जीत, तीन हार, 4 पॉइंट (0.320 नेट रन रेट)
8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 5 मैच, दो जीत, तीन हार, 4 पॉइंट (-0.318 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 5 मैच, दो जीत, तीन हार, 4 पॉइंट (-0.798 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 5 मैच, पांच हार, 0 पॉइंट (-1.488 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें :-