RR vs LSG : 48 रन पर गिरे 5 विकेट तो लखनऊ से हारी राजस्थान, निराश कप्तान संजू सैमसन ने कहा - 9 से 10 ओवर के बाद....

RR vs LSG : 48 रन पर गिरे 5 विकेट तो लखनऊ से हारी राजस्थान, निराश कप्तान संजू सैमसन ने कहा - 9 से 10 ओवर के बाद....

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में वैसे तो बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादातर देखने को मिल रहा था. लेकिन जब किसी छोटे लक्ष्य को गेंदबाज बचा लेते हैं तो कप्तान सहित उनकी फ्रेंचाइजी के सभी फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता है. ऐसा ही नजारा जयपुर में देखने को मिला. जहां पर करीब तीन साल बाद पहला आईपीएल मैच खेलने उतरी राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी और उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी निराश दिखे और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला है.

 

48 रन में गिरे 5 विकेट 

 

 

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय राजस्थान के 93 रन 12.3 ओवर तक बन चुके थे. मगर इसी ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान संजू सैमसन (2) का विकेट गिरा और बाकी बल्लेबाज पवेलियन आते-जाते नजर आए. 93 के स्कोर पर दूसरा विकेट खोने के बाद उनकी टीम को 141 रन के स्कोर पर 6वां झटका लगा. जिससे 48 रन के भीतर उसे पांच विकेट गिरे. इसमें जोस बटलर (40), शिमरोन हेटमायर (2), ध्रुव जुरेल (0) और देवदत्त पडिक्कल (26) के विकेट शामिल हैं. यहीं से मैच राजस्थान की पकड से दूर होता चला गया. लखनऊ के लिए सबसे अधिक तीन विकेट आवेश खान ने लिए.
 
संजू ने क्या कहा ?


लगातार विकेट खोने से 154 रनों के लक्ष्य को भी राजस्थान हासिल नहीं कर सका. इस पर संजू सैमसन ने कहा, "जाहिर सी बात है कि ये स्कोर चेस करने लायक था और हमें इसे करना चाहिए था. हमने शुरुआत बढ़िया कि और 9 से 10 ओवर तक गेम हमारे पक्ष में था. उनके गेंदबाजों ने बहतरीन प्रदर्शन किया. मध्यक्रम के ओवर में हम जब भी बड़ा शॉट लगाने जा रहे थे. विकेट गंवा रहे थे. मुझे पता था कि जयपुर की पिच पर गेंद नीचे रह सकती है. हालांकि इसके बावजूद हम रन नहीं बना सके. इस हार से काफी कुछ सीखना होगा. हमने उन्हें कम स्कोर पर रोककर अच्छा काम किया था. लेकिन खेल के दो पहलु होते हैं. आप जीतेंगे या हारेंगे. हम इस मैच से काफी कुछ सीखकर आगे बढना चाहेंगे." 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: टूर्नामेंट के सबसे खराब रिकॉर्ड पर राहुल का नाम हुआ दर्ज, 9 साल में 27 बार हुआ ऐसा, 11 बार केएल हुए शिकार

IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ राहुल की धीमी बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, कहा- 'विरोधी टीम भी चाहती है कि केएल क्रीज पर ही रहें'