On This Day: राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी आईपीएल फिक्सिंग में गिरफ्तार, बीसीसीआई अध्यक्ष को लेना पड़ा ये फैसला

On This Day: राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी आईपीएल फिक्सिंग में गिरफ्तार, बीसीसीआई अध्यक्ष को लेना पड़ा ये फैसला
आईपीएल में 2013 के सीजन के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे.

Story Highlights:

आईपीएल 2013 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी गिरफ्तार किए गए.

आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग के चलते इस टूर्नामेंट की साख पर बड़ा दाग लगा.

आईपीएल 2013 में मैच फिक्सिंग की बुरी मार का शिकार हुआ. तब राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मई के महीने में जैसे ही छठा सीजन पूरा होने की तरफ बढ़ रहा था वैसे ही फिक्सिंग का खुलासा हुआ और इसने क्रिकेट जगत को हिला दिया. दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला ने फिक्सिंग की और इन तीनों को पकड़ लिया गया. यह घटना 16 मई यानी आज ही के दिन 2013 में हुई थी. आगे चलकर मामला काफी गंभीर हुआ और राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को दो सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. जानिए क्या था पूरा मामला.

दिल्ली पुलिस ने 16 मई को श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया. उसने आरोप लगाया कि इन तीनों के सटोरियों से संपर्क थे और ये उनके कहे अनुसार खेल रहे थे. श्रीसंत को उनके दोस्त से गिरफ्तार किया गया तो बाकी दोनों को टीम होटल से गिरफ्त में लिया गया. इनके अलावा सात बुकीज भी पकड़े गए. बीसीसीआई ने इसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए तीनों क्रिकेटर्स को सस्पेंड कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में तब पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि इन तीनों की गिरफ्तारी से पहले भारत और पाकिस्तान के सटोरिए संपर्क में थे और देर रात तक उनके बीच बात हुई. तब हर मैच में 400 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया गया. इस दौरान मैच के नतीजे के साथ ही कितने छक्के लगेंगे और कितनी गेंद फेंकी जाएगी, इन सब पर सट्टा लगाया गया.

पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों पर क्या कहा

 

सीएसके के मालिकाना हक एन श्रीनिवासन के पास था और वे तब बीसीसीआई प्रेसीडेंट थे. तब उन पर पद से हटने का दबाव पड़ा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. हालांकि बाद में वे अस्थायी तौर पर हटने को राजी हो गए थे.

 

राजस्थान-सीएसके दो सीजन के लिए सस्पेंड

 

बीसीसीआई ने मामले की जांच के लिए कमिटी बैठाई. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की बात कबूली है. मामला गहराने के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2016 और 2017 सीजन के लिए सस्पेंड कर दिया गया. मयप्पन पूरी तरह से आईपीएल से दूर हो गए तो राज कुंद्रा ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी.

 

हालांकि बाद में श्रीसंत, चव्हाण और चंदीला तीनों को कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया. इन तीनों को सबूतों के अभाव में आजाद किया गया. लेकिन 2013 स्पॉट फिक्सिंग के मामले ने आईपीएल को हमेशा संदेह के दायरे में डाल दिया.
 

ये भी पढ़ें

IPL Backstage : आईपीएल की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हो गई सिर-फुटौव्वल, अपने ही बोर्ड से भिड़ गए खिलाड़ी
IPL Forgotten Heroes : धोनी के साथ दो बार IPL चैंपियन बना ये जांबाज, जानें कौन है रंगारंग लीग का ये गुमनाम स्टार ?