IPL 2023 : जिसने साउथ अफ्रीका में सनराइजर्स को बनाया चैंपियन, वही बना अब SRH टीम का कप्तान
मार्च महीने में जहां पहली बार भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग खेली जानी है.
Thu - 23 Feb 2023

मार्च महीने में जहां पहली बार भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग खेली जानी है. वहीं इसके बाद आईपीएल का आगामी 2023 सीजन का आगाज होगा. इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी से तैयारी शुरू कर डाली है और साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम को अपना नया कप्तान घोषित किया है. मार्करम ने साउथ अफ्रीका में हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका 20 लीग का पहला खिताब सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अपनी कप्तानी में जिताकर चैंपियन बनाया था. यही कारण है कि फ्रेंचाइजी ने अब उन्हें बड़ा इनाम दिया और हैदराबाद की टीम का कप्तान घोषित कर डाला है.
हैदराबाद के 7वें कप्तान बने मार्करम
साउथ अफ्रीका में खेली गई एसए टी20 लीग 2023 में आईपीएल की फ्रेंचाजी वाली तमाम टीमें खेल रही थी. जिसमें सनराइजर्स की टीम ईस्टर्न केप टीम का मार्करम को कप्तान बनाया गया था. उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स को चैंपियन बनाया. इतना ही नहीं मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अंडर -19 वर्ल्ड कप साल 2014 का खिताब भी हासिल किया था. इस तरह मार्करम की बतौर कप्तान सफलता को देखते हुए वह सनराइजर्स के 7वें कप्तान बने हैं.
IPL सीजन SRH कप्तान
आईपीएल 2022 सीजन 15 - केन विलियमसन
आईपीएल 2021 सीजन 14 - डेविड वॉर्नर (हाफ सीजन) और केन विलियमसन
आईपीएल 2020 सीजन 13 - डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2019 सीजन 12 - केन विलियमसन
आईपीएल 2018 सीजन 11 - केन विलियमसन
आईपीएल 2017 सीजन 10 - डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2016 सीजन 9 - डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2015 सीजन 8 - डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2014 सीजन 7 - डैरन सैमी
आईपीएल 2013 सीजन 6 - कुमार संगाकारा
आईपीएल 2012 सीजन 5 - कुमार संगाकारा
आईपीएल 2011 सीजन 4 - कुमार संगाकारा
आईपीएल 2010 सीजन 3 - एडम गिलक्रिस्ट
आईपीएल 2009 सीजन 2 - एडम गिलक्रिस्ट
आईपीएल 2008 सीजन 1 - वीवीएस लक्ष्मण और एडम गिलक्रिस्ट
मार्करम का करियर
मार्करम के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 33 टेस्ट मैचों में 2009 रन जबकि 47 वनडे मैचों में 1189 रन तो 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साउथ अफ्रीका के लिए 879 रन बना चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में अभी तक वह 20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम 527 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया के किस गेंदबाज को प्लेइंग XI में खिलाने को लेकर अड़ गए थे कोहली, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा
IND vs AUS : भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे टीम का ऐलान, वॉर्नर सहित इन 16 खिलाड़ियों को किया शामिल