टीम इंडिया के किस गेंदबाज को प्लेइंग XI में खिलाने को लेकर अड़ गए थे कोहली, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा

टीम इंडिया के किस गेंदबाज को प्लेइंग XI में खिलाने को लेकर अड़ गए थे कोहली, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. वहीं टीम इंडिया के कभी प्रमुख सदस्य रहे दिनेश कार्तिक ने अब एक बड़ा खुलासा कर डाला है. कार्तिक ने कहा है कि टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम की प्लेइंग इलेवन में खिलाने को लेकर विराट कोहली अड़ गए थे और उन्होंने कहा था कि मुझे सिराज प्लेइंग इलेवन में चाहिए. यहीं से सिराज की जिंदगी को नई दिशा मिली और अब वह एक शानदार गेंदबाज बनकर उभरे हैं.

सिराज के लिए आगे आए कोहली 


दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में कोहली और सिराज की उस घटना को याद करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साल 2020 सीजन में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन इसके बाद जब वह आया था तो टीम से बाहर होने वाला था. लेकिन उस समय कोहली ने कहा था कि मुझे वह प्लेइंग इलेवन में चाहिए. क्योंकि सिराज इससे पहले टीम इंडिया के लिए अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए थे. यही कारण था कि उन्हें बाहर किया जा सकता था लेकिन कोहली ने विश्वास दिखाकर सिराज को एक और मौका दिया. इसके बाद से ही सिराज के लिए सब कुछ बदल गया और अब वह टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

कोहली और भरत अरुण का अहम योगदान 


कार्तिक ने आगे कहा, "सिराज के लिए उसकी जिंदगी में विराट कोहली और भरत अरुण का अहम योगदान रहा है. कोहली उसके लिए बिल्कुल एक बड़े भाई की तरह है. जबकि दूसरे उसकी जिंदगी में भरत अरुण का भी अहम योगदान है. हैदराबाद में शुरुआती दिनों में भरत कोच थे और उन्होंने सिराज की काफी मदद की. जिससे वह इतने आगे आ सका. इस लिए भरत अरुण उसके जीवन में एक्स फैक्टर बनकर सामने आए. जबकि कोहली ने उन पर अपना भरोसा बनाए रखा. जिससे आज वह खुलकर गेंदबाजी कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें: 

ICC Test Ranking : 1466 दिन बाद पैट कमिंस से 40 साल के एंडरसन ने छीनी बादशाहत, 87 साल बाद हुआ ये 'करिश्मा'

IND vs AUS : विराट कोहली क्यों है दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार, गौतम गंभीर ने बताई खासियत