आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए. वहीं मुंबई इंडियंस ने पर्स में कम पैसे होने की वह से बहुत ही चुनिंदा खिलाड़ियों पर दांव लगाया. जिसमें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले दिलशान मदुशंका को मुंबई इंडियंस ने करोड़पति बना डाला. जिससे उनका नाम भी आईपीएल 2024 के ऑक्शन में छा गया, अब दिलशान आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ी बनाकर कहर बरपाना चाहेंगे.
वर्ल्ड कप में बरपाया कहर
दिलशान की बात करें तो हाल ही में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्होंने अपनी बायें हाथ की तेज गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया था. दिलशान ने अपने करियर के पहले वर्ल्ड कप के 9 मैचों में कुल 20 विकेट चटकाए थे. जिसमें भारत के खिलाफ उनका पांच विकेट हॉल भी शामिल है. भारत के खिलाफ मैच में दिलशान ने शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दमदार बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से ढेर कर डाला था. यही कारण है कि नीलामी के दौरान नाम आते ही मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें शामिल करने के लिए पीछे पड़ गई.
दिलशान का सफर
23 साल के दिलशान श्रीलंका के हंबनटोटा से आते हैं और उनका जन्म काफी साधारण परिवार में हुआ. दिलशान के पिता सुजीत कृष्णथा श्रीलंका में मछली पकड़ने का काम करते थे. इस तरह तमाम आर्थिक चुनौतियों को पार करते हुए दिलशान ने पहले श्रीलंका के लिए अंडर-19 टीम में जगह बनाई और फिर लंका प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी से धमाक मचाते हुए, वह श्रीलंका की गेंदबाजी के सुनहरे भविष्य माने जा रहे हैं. दिलशान अभी तक अपने करियर में एक टेस्ट मैच में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. जबकि 15 वनडे मैचों में उनके नाम 31 विकेट और 11 टी20 मैचों में 12 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
दिलशान पर ऐसे लगी बोली
दिलशान का बेस प्राइस आईपीएल के 2024 ऑक्शन में 50 लाख रुपये था. उनका नाम सामने आने के बाद लखनऊ और मुंबई के बीच बिडिंग वार चला. जिसमें अंत में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी और उन्हें चार करोड़ 60 लाख की रकम के साथ टीम में शामिल कर डाला, जिससे मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है. मदुशंका अब मुंबई के लिए नई गेंद से बुमराह के साथ गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-