CSK के कप्‍तान का मास्‍टरस्‍ट्रोक, पहले ली एमएस धोनी से परमिशन, फिर रवींद्र जडेजा को रोक 20 साल के बल्‍लेबाज को किया प्रमोट, Video

CSK के कप्‍तान का मास्‍टरस्‍ट्रोक, पहले ली एमएस धोनी से परमिशन, फिर रवींद्र जडेजा को रोक 20 साल के बल्‍लेबाज को किया प्रमोट, Video
ऋतुराज गायकवाड़ रवींद्र जडेजा को रोककर समीर रिजवी को बैटिंग के लिए जाने को कहते हुए

Story Highlights:

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ गायकवाड़ ने किया समीर रिजवी को किया प्रमोट

Sameer Rizvi: गायकवाड़ ने धोनी की परमिशन के बाद रिजवी को जडेजा से पहले भेजा

नए कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स विजयी रथ पर सवार है. आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद चेन्‍नई ने अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को भी हरा दिया. चेन्‍नई ने गुजरात को 63 रन से हराया. गायकवाड़ ने भी इस मैच में साबित कर दिया कि आखिर क्‍यों धोनी ने लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम की कमान उन्‍हें सौंपी. इस मुकाबले में गायकवाड़ के मास्‍टरस्‍ट्रोक की हर तरफ चर्चा हो रही है. उनके मास्‍टरस्‍ट्रोक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


चेन्‍नई की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी. पारी के 19वें ओवर में गायकवाड़ ने बड़ा फैसला लेते हुए रवींद्र जडेजा को रोककर समीर रिजवी को प्रमोट किया और फिर इसके बाद रिजवी  ने 6 गेंदों पर 14 रन बनाए, मगर गायकवाड़ ने ये फैसला पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की परमिशन मिलने के बाद ही लिया. वो वायरल वीडियो में समीर रिजवी के लिए धोनी से परमिशन लेते हुए नजर आ रहे हैं.

 

सीएसके ने रिजवी के लिए खोली थी तिजोरी

19.3 ओवर में रिजवी के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए और 3 गेंदों में 7 रन बनाकर वो पारी की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. चेन्‍नई ने 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. रिजवी की बात करें तो चेन्‍नई ने उन्‍हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्‍होंने आईपीएल में डेब्‍यू किया था, मगर उन्‍हें बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया. दूसरे मैच में अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर उन्होंने छक्‍का जड़ दिया था, जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी.

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: 2 मैच, 9 चौके और 6 छक्‍के, CSK को मिला कम दाम में कमाल का खिलाड़ी, दो मैचों में 129 से 200 पार हुई स्‍ट्राइक रेट

दीपक चाहर ने CSK की कप्तानी पर कह दी ऐसी बात जिसे सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी!, बोले- मैं कंफ्यूज हूं, पता नहीं किधर...

शिवम दुबे कैसे बॉलर्स का बने काल, कर रहे छक्कों की बारिश, ऋतुराज गायकवाड़ ने खोला राज, इस आदमी को दिया क्रेडिट