चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2024 के 49वें मैच में बुधवार को जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर तीन साल के सूखे को खत्म करने पर होगी. चेन्नई की टीम पिछले तीन साल से पंजाब पर पहली जीत का इंतजार कर रही है. दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में पंजाब ने चार मैच जीते, जबकि चेन्नई सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई और वो भी अप्रैल 2021 में, मगर उसके बाद 2021 में ही पंजाब ने जीत हासिल की और तब से पंजाब का चेन्नई पर दबदबा जा रही है.
हालांकि पंजाब के लिए इस सीजन उस दबदबे को बनाए रखना आसान नहीं होगा. चेन्नई की टीम जहां 9 में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब की टीम 9 में से तीन मैच जीतकर 8वें स्थान पर है.
CSK vs PBKS का हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई और पंजाब के बीच ओवरऑल कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें पलड़ा चेन्नई का भारी रहा. चेन्नई ने 16 मैच जीते, जबकि पंजाब ने 13 मुकाबले अपने नाम किए. हालांकि पिछले पांच टक्कर में चेन्नई एक ही बार पंजाब को हरा पाई है. जबकि पंजाब ने चार बार चेन्नई को हराया.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, अरावेल्ली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश तीक्षणा और समीर रिजवी.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रुसौ.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच IPL 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच आईपीएल 2024 का 49 वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच मैच एक मई को शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free On Line Streaming) किस एप पर होगी ?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free On Line Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें
LSG vs MI, IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'