IPL 2024, DC vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में रविवार यानि 31 मार्च को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के नए होम ग्राउंड विशाखापत्तनम के मैदान में खेला जाएगा. जिसमें पहली बार इस सीजन ऋषभ पंत अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी के सामने मैदान में उतरेंगे. चेन्नई की कप्तानी हालांकि जहां ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई के सामने पहली जीत दिलाना चाहेंगे. चेन्नई की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ जहां टॉप पर चल रही है. वहीं दिल्ली की टीम अभी तक दो मैचों में जीत का खाता नहीं खोल सकी है.
चेन्नई का पलड़ा भारी
वहीं आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अभी तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुक हैं. जिसमें 10 जीत दिल्ली के नाम तो चेन्नई की टीम 19 बार दिल्ली के सामने जीत हासिल कर चुकी है. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम : ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई हॉप.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच IPL 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच आईपीएल 2024 का 13वां मैच विशाखापत्तनम के मैदान में खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच मैच 31 मार्च को शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free On Line Streaming) किस एप पर होगी ?
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free On Line Streaming) एप पर होगी.
ये भी पढ़ें :-