IPL 2024: दिनेश कार्तिक के लिए बुना गया था छह गेंदों का जाल, आंद्रे रसेल का जीत के बाद खुलासा- RCB के स्‍टार को कैसे फंसाया

IPL 2024: दिनेश कार्तिक के लिए बुना गया था छह गेंदों का जाल, आंद्रे रसेल का जीत के बाद खुलासा- RCB के स्‍टार को कैसे फंसाया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाजी करते आंद्रे रसेल

Highlights:

IPL 2024: आंद्रे रसेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

IPL 2024: रसेल ने आरसीबी को दिए तीन झटके

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से हरा दिया है. आरसीबी के लिए विल जैक्‍स ने सबसे ज्‍यादा 55 रन ठोके, जबकि रजत पाटीदार ने 52 रन बनाए. दोनों जमे जमाए बल्‍लेबाजों के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक ही आरसीबी की वो आखिरी उम्‍मीद थे, जो मैच उनकी झोली में डाल सकते थे, मगर जैक्‍स और पाटीदार का शिकार करने वाले आंद्रे रसेल ने उनके लिए ऐसा जाल बुना था, जिसमें कार्तिक फंस ही गए. 

 

रसेल ने जीत के बाद खुलासा किया कि कैसे कार्तिक उनके ओवर में फंसे.  नॉट आउट 27 रन और तीन विकेट लेकर प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे रसेल ने जीत के बाद कहा- 

 

मैं हमेशा अपनी गेंदबाजी को बैक करता हूं. अहम समय में गेंद मिलने के बाद, मुझे पता है कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दो पॉइंट हासिल करके खुश हैं. जब मैं पहले बल्लेबाजी कर रहा था, तो बदलाव करना मुश्किल था. एक गेंदबाज के रूप में, मैंने यही कोशिश की. लेंथ बॉल, धीमी कटर ये सतह पर पकड़ बना रही थी. दो सेट बल्लेबाजों को आउट करके मैं खुश था और इससे खेल बदल गया.

 

 

शॉर्ट और धीमी गेंदों के मिक्सिंग की प्‍लानिंग

रसेल ने आगे कहा कि जब उन्‍होंने ओवर्स देखा तो हर्षित राणा और मिचेल स्‍टार्क के पास एक- एक‍ बचे थे और उनके पास दो बचे थे. इसीलिए उनका टारगेट एक अहम ओवर फेंकना था. रसेल का कहना है कि वो स्‍टार्क को डिफेंड के लिए अधिक से अधिक मौका देना चाहते थे. उनकी प्‍लानिंग दिनेश कार्तिक को छह गेंद डालने और शॉर्ट और धीमी गेंदों के मिक्सिंग के साथ ओवर करने की थी.   
 

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर RCB से टक्कर में हो गए गुस्सा, अंपायर से लिया पंगा, इस वजह से KKR के मेंटॉर ने खोया आपा

IPL 2024, KKR vs RCB: फिल सॉल्‍ट-आंद्रे रसेल के दम कोलकाता की एक रन से रोमांचक जीत, लीग से बाहर होने की कगार पहुंची विराट कोहली की RCB

Virat Kohli : IPL 2024 की क्या है ये नई तकनीक और नियम? जिससे विराट कोहली आउट होने से झल्लाकर गए पवेलियन, जानें पूरा मामला