मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. हैदराबाद ने इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. हैदराबाद ने तीन विकेट पर 277 रन बनाए. इस मुकाबले में चौके छक्कों की बारिश हुई. मुंबई जवाब में पांच विकेट पर 246 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 69 चौके छक्के लगाए. जो आईपीएल इतिहास में किसी मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री है.
हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए इतने विस्फोटक मैच की उम्मीद शायद ही किसी ने पहले की थी, मगर सचिन तेंदुलकर के दोस्त ने मुकाबले से पहले ही बता दिया कि आगे क्या होने वाला है. इस मुकाबले में टॉस मुंबई इंडियंस के पक्ष में रहा था और मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ.
ब्रायन लारा की भविष्यवाणी
सचिन के दोस्त ब्रायन लारा ने टॉस के वक्त की बता दिया था कि शुरुआत के पांच से 10 ओवर के बीच रन बरसेंगे और हुआ भी वैसा ही. हैदराबाद ने शुरुआती 5 ओवर में एक विकेट पर 58 रन और 10 ओवर तक दो विकेट पर 148 रन ठोक दिए थे. इस बीच अभिषेक ने 16 गेंदों और ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों पर पर फिफ्टी लगाई.
पहले बल्लेबाजी से फायदा
ब्रायन लारा ने पिच रिपोर्ट के वक्त कहा कि वह इस सतह पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे, जिसमें बिल्कुल भी घास नहीं है. उनका कहना था कि शुरुआती पांच से 10 ओवर बैटिंग के लिए सबसे अच्छे है, क्योंकि बाद में बॉल ग्रीपिंग शुरू कर देगी. लारा ने टॉस के वक्त जो कहा था, मैच में वहीं हुआ. पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही और उसने मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे.
ये भी पढे़ं;-