IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: टॉप 3 की रेस में केएल राहुल और ट्रेविस हेड के बीच टक्कर, क्या बुमराह से पर्पल कैप छीन पाएंगे टी नटराजन

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: टॉप 3 की रेस में केएल राहुल और ट्रेविस हेड के बीच टक्कर, क्या बुमराह से पर्पल कैप छीन पाएंगे टी नटराजन
शॉट खेलते केएल राहुल, विकेट लेने के बाद खुशी में टी नटराजन

Story Highlights:

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: राहुल-हेड की नजरें ऑरेंज कैप के टॉप 3 पर

IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap: नटराजन की नजरें बुमराह से पर्पल कैप छीनने पर

आईपीएल 2024 में ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ऑरेंज और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा है. एक तरफ जहां आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदों से कहर बरपा रहे हैं.

राहुल-हेड की नजरें ऑरेंज कैप के टॉप 3 पर

 

बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का 56वां मुकाबला खेला जाना है. यह मैच हैदराबाद के घर राजीव गांधी स्टेडियम में खेल जाएगा. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और केएल राहुल की नजरें ऑरेंज कैप की सूची में टॉप 3 पर जगह बनाने की होगी. हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने 10 पारी में 190 की स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए और पांचवे नंबर पर हैं तो वहीं लखनऊ के कप्तान के.एल राहुल 11 पारी में 141 की स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाकर सातवे नंबर पर हैं. आज के मैच में दोनों बल्लेबाजों की नजरें ऑरेंज कैप की सूची में लंबी छलांग लगाने पर होगी.

ऑरेंज कैप की सूची में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कब्जा बरकरार है. उन्होंने 11 पारी में 148 की स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ है जो विराट से सिर्फ एक रन ही दूर हैं. उन्होनें इस सिजन 11 पारी में 147 की स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन हैं जिन्होंने राजस्थान-दिल्ली मुकाबलें में धुआंधार 86 रनों की पारी के बदौलत तीसरे नंबर पर सुनील नरेन की जगह ली है. उन्होंने 11 पारी में 163 की स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाएं हैं. चौथे पर कोलकत्ता के सलामी बल्लेबाज नरेन ने 11 पारी में 183 की स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए हैं.

 

नटराजन की नजरें बुमराह से पर्पल कैप छीनने पर

 

बुधवार को हैदराबाद-लखनऊ मुकाबलें में नटराजन की नजरें पर्पल कैप की सूची में टॉप 3 में आने की होगी. सनराइजर्स हैदराबाद  के तेज गेंदबाज टी नटराजन चौथे नंबर पर है और बुमराह को नंबर 1 से हटाने के लिए उन्हें सिर्फ 3 विकेट चाहिए. उन्होंने 9 मैच में 9 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं.

 

पोजिशनगेंदबाजटीमविकेटमैचरनऔसतइकॉनमी
1जसप्रीत बुमराहMI181229716.56.2
2हर्षल पटेलPBKS171136221.299.78
3वरुण चक्रवर्तीKKR161135021.878.75
4टी नटराजनSRH15931821.29
5अर्शदीप सिंहPBKS151139626.410.06

 

आईपीएल 2024 में जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं. इस मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने 12 मैच में 6.2 की ईकानमी से 18 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर पंजाब के हर्षल पटेल है जो बुमराह से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. इन्होनें 11 मैच में 17 विकेट लिए हैं. तीसरे पर 11 इनिंग में 16 विकेट लिए कोलकत्ता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं. 15-15 विकेट के साथ हैदराबाद के टी नटराजन और पंजाब के अर्शदीप सिंह चौथे और पांचवे नंबर पर हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

CSK का स्टार क्रिकेटर है निराश, टीम में नहीं मिल रहे हैं ज्यादा मौके, कहा- मैं दूसरे खिलाड़ियों...

T20WC 2024: ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कुछ ऐसा कहा जो शायद रोहित- द्रविड़ को पसंद न आए, विराट कोहली को कर दिया साइडलाइन

Sanju Samson: संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, कैच आउट विवाद, दिल्ली से हार के बाद राजस्थान के कप्तान को हुआ बड़ा नुकसान