IPL 2024 Points Table : लखनऊ की टीम ने जीत से लगाई छलांग, RCB का बुरा हाल, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

 IPL 2024 Points Table : लखनऊ की टीम ने जीत से लगाई छलांग, RCB का बुरा हाल, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल
LSG vs RCB मैच के बाद बात करते केएल राहुल और दिनेश कार्तिक (फोटो क्रेडिट - आईपीएल वेबसाइट)

Highlights:

IPL 2024 Points Table : LSG ने की टॉप-4 में एंट्री

IPL 2024 Points Table : लखनऊ से हार पर आरसीबी का बुरा हाल

IPL 2024 Points Table : आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ की टीम ने जैसे ही अपने तीसरे मैच में आरसीबी को उसके घर में हराकार दूसरी जीत दर्ज की. उसके बाद आईपीएल 2024 की अंकतालिका में बड़ा बदलाव हुआ. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने जहाँ टॉप-4 में एंट्री मारी. वहीं आरसीबी को चौथे मैच में तीसरी हार मिलने से तगड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में चलिए जानते हैं पॉइंट्स टेबल का हाल.

 

LSG ने मारी टॉप-4 में एंट्री 

 

आईपीएल 2024 सीजन की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अभी तक तीन मैचों में तीन जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 अंक लेकर नंबर वन पर चल रही है. जबकि तीसरे मैच में दूसरी जीत के साथ चार अंक लेने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अब छठवें से चौथे पायदान पर आ गई है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है. इसके साथ ही आरसीबी की टीम एक और हार से अब 10 टीमों में 9वें स्थान पर विराजमान है. 

 

आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल अपडेट (IPL 2024 Points Table Update) : -

 

 

स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट 
1राजस्थान रॉयल्स 3306+1.249
1केकेआर 2204+1.047
2चेन्नई सुपर किंग्स 3214+0.976
4लखनऊ सुपर जायंट्स 3214+0.483
5गुजरात 3214-0.738
6सनराइजर्स हैदराबाद 3122+0.204
7दिल्ली कैपिटल्स 3122-0.016
8पंजाब किंग्स 3122-0.337
9आरसीबी 4132-0.876
10मुंबई इंडियंस3030-1.423

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs LSG : क्या विराट कोहली का विकेट लेकर दिखाओगे? LSG कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कैसे मणिमारन ने भरी हुंकार, ड्रेसिंग रूम का Video हुआ वायरल

IPL 2024 : मयंक यादव ने अपने अगले टारगेट का किया खुलासा, LSG को दो मैच जिताने के बाद कहा - ये सिर्फ शुरुआत और मैं…

RCB vs LSG: मयंक यादव की रफ्तार से विकेटकीपिंग में चोटिल हुए केएल राहुल, कहा- उसकी एक गेंद…