इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदल लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अलग तरीके से उनके नए नाम का ऐलान किया. बोर्ड ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इंग्लिश कप्तान ने नाम बदलने के पीछे की पूरी कहानी बताई. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें गलत नाम से पुकारते हैं. उनके मेडल पर भी उनका नाम गलत ही लिखा है.
इतना ही नहीं उनकी मां भी उनके नाम की स्पैलिंग गलत ही लिखती हैं. बटलर ने बताया कि उन्होंने नाम बदलकर जॉस से जोश कर लिया है. उन्हें जॉस बटलर नहीं, बल्कि जोश बटलर से ही जाना जाए. वीडियो के शुरुआत में बटलर ने एक्सप्लेन किया कि कैसे सालों में लोग उनके नाम की स्पैलिंग गलत लिख रहे हैं और नाम भी गलत बोलते हैं, जिसमें उनकी मां भी शामिल हैं. बटलर ने कहा-
मैं इंग्लैंड व्हाइट बॉल कप्तान जॉस बटलर हूं, मगर मुझे मेरी पूरी जिंदगी गलत नाम से पुकारा गया. गली के लोगों से लेकर मेरी मां और मेरे बर्थडे कार्ड पर नाम की स्पैलिंग गलत थी. कार्ड पर लिखा था- Dear Josh, you’re getting old. Happy birthday. Lots of Love, Mum”
MBE मेडल पर भी नाम की गलत स्पैलिंग
इंग्लिश कप्तान ने खुलासा किया कि ब्रिटेन में सबसे बड़े सम्मान के तौर पर दिए जाने वाले MBE मेडल पर भी उनके नाम की स्पैलिंग गलत लिखी गई. बटलर ने कहा-
यहां तक कि मेरे MBE मेडल पर भी नाम गलत लिखा हुआ है. इसीलिए 13 साल देश के लिए खेलने और दो वर्ल्ड कप जीतने के बाद, इस समस्या का समाधान निकालने का समय है. समस्या का समाधान निकालते हुए अब मैं आधिकारिक तौर पर जोश बटलर हूं.
बटलर इस समय आईपीएल में बिजी हैं और वो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लीग में खेल रहे हैं. आईपीएल 2024 में वो अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उनका बल्ला नहीं चला. लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों के खिलाफ उन्होंने 11-11 रन बनाए थे. 33 साल के बटलर ने इंग्लैंड के खिलाफ 57 टेस्ट, 181 वनडे और 114 टी20 मैच खेले हैं और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे.
ये भी पढ़ें :-