विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आईपीएल 2024 का 10वां मैच सात विकेट से गंवा दिया. आईपीएल के इस सीजन में बेंगलुरु की ये दूसरी हार है. इस हार के बाद कोहली ने केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को एक नहीं, बल्कि दो बेशकीमती गिफ्ट दिए. जिसकी फोटो रिंकू ने सोशल मीडिया पर शेयर करके कोहली का शुक्रिया अदा किया है.
आरसीबी की हार के बाद रिंकू कोहली से मिलने पहुंचे. जहां स्टार बल्लेबाज ने उन्हें गले लगा लिया और अपना बैट गिफ्ट किया. बैट रिंकू के लिए कोहली की तरफ से पहला गिफ्ट था, मगर दूसरा गिफ्ट उससे और बेशकीमती थी. जो केकेआर के बल्लेबाज के लिए काफी अहम भी है और करियर में उससे उन्हें काफी मदद भी मिलने वाली है. कोहली ने रिंकू को बैट देने के साथ ही सलाह भी दी.
रिंकू ने कोहली को कहा शुक्रिया
रिंकू ने कोहली से मुलाकात की दो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा कि बैट और सलाह के लिए भाईया शुक्रिया. कोहली ने केकेआर के खिलाफ नॉटआउट 83 रन ठोके थे, मगर उनके अलावा केकेआर का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों पर 33 रन और दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 20 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-