IPL 2024: 'मुंबई इंडियंस की टीम में दरार, ड्रेसिंग रूम में बंट चुके हैं ग्रुप्स', क्रिकेटर का फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा खुलासा

IPL 2024: 'मुंबई इंडियंस की टीम में दरार, ड्रेसिंग रूम में बंट चुके हैं ग्रुप्स', क्रिकेटर का फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा खुलासा
मैच के दौरान हार्दिक पंड्या को समझाते रोहित शर्मा

Story Highlights:

IPL 2024: माइकल क्लार्क ने मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है

IPL 2024: क्लार्क ने कहा है कि मुंबई की टीम ग्रुप्स में बंट चुकी है

मुंबई इंडियंस की टीम में दरार पड़ चुकी है. टीम को दो ग्रुप्स में बांट दिया गया है. वहीं टीम एक यूनिट की तरह नहीं दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने इन चीजों का खुलासा किया है. मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. टीम के साथ ऐसा तभी से होना शुरू हो गया था जब फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी थी. मुंबई इंडियंस को अगर आईपीएल 2024 के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को अपने सभी बचे 5 मैच जीतने होंगे.

टीम के भीतर सबकुछ खराब है


माइकल क्लार्क ने अब कहा है कि मुझे नहीं पता कि टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं. लेकिन फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. हम जो बाहर देख रहे हैं उससे कई ज्यादा चीजें अंदर चल रही हैं. आप एक साथ इतने सारे अच्छे खिलाड़ियों को खराब खेलते हुए नहीं देख सकते हैं.

क्लार्क ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव में कहा कि ड्रेसिंग रूम के भीतर अलग अलग ग्रुप्स बंट चुके हैं. ऐसे में टीम के भीतर कुछ बड़ी गड़बड़ी है. सभी एक साथ नहीं है और न ही वो एक टीम के तौर पर खेल रहे हैं. अगर टीम का कोई एक सिंगल खिलाड़ी अच्छा करता है तो टीम आगे बढ़ सकती है. जैसे रोहित शर्मा अगर शतक लगाते हैं. हार्दिक अगर बैट के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हैं या फिर जसप्रीत बुमराह गेंद से ज्यादा विकेट लेते हैं तो टीम आगे जा सकती है.

 

बता दें कि मुंबई इंडियंस का भविष्य खतरे में है. फ्रेंचाइजी अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर पा रही है. वहीं टीम के भीतर माहौल भी खराब है. अगर टीम को लीग के भीतर वापसी करनी है तो टीम को हर चीज ठीक करनी होगी. मुंबई की टीम को अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में 6 हार मिल चुकी है. टीम को अपना अगला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

South Africa T20 WC Squad: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, एडन मार्करम के हाथों में कमान, रिटायर हो चुके खिलाड़ी की वापसी, 2 अनजान चेहरे भी शामिल

IPL 2024: गुजरात टाइटंस में तैयार हो रहा है एक और जसप्रीत बुमराह, एक्शन ने सबको चौंकाया, कोहली ने भी की तारीफ, VIDEO

T20 World Cup Selection: टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों की रेस में टूटेगा संजू सैमसन का दिल? विकेटों की झड़ी लगाने वाले इस धुरंधर पर भी गिरेगी गाज