IPL 2024: नीलामी से ठीक पहले ऋषभ पंत का VIDEO आया सामने, कहा- 'किस्मत वाला हूं कि जिंदा हूं' जब मैं बिका था...

IPL 2024: नीलामी से ठीक पहले ऋषभ पंत का VIDEO आया सामने, कहा- 'किस्मत वाला हूं कि जिंदा हूं' जब मैं बिका था...
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत दुबई पहुंच चुके हैं

पंत दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी के साथ नजर आएंगे

पंत नीलामी टेबल पर दिल्ली की मदद करेंगे

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी हो चुकी है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2024 मिनी नीलामी में दिखने वाला है. दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी के साथ पंत नीलामी टेबल पर नजर आएंगे. दुबई के कोका कोला एरिना में मिनी नीलामी का आयोजन होगा. ऐसे में आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ऋषभ पंत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंत से आईपीएल से जुड़े कई अहम सवाल पूछे गए हैं जिसमें उन्होंने जवाब दिया है.

 

मैं नीलामी का हिस्सा बनना चाहता था


पंत ने कहा कि एक साल पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था लेकिन वो जिंदा रहकर काफी ज्यादा खुश हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कहा कि बचपन से ही वो नीलामी टेबल पर बैठना चाहते थे जो अब जाकर पूरा हो रहा है. पंत ने कहा कि मैं नीलामी टेबल पर बैठकर अपनी टीम की मदद करना चाहता हूं. मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं यहां तक भी आ सकता हूं. लेकिन मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये मौका मिल रहा है. मेरे लिए ये शानदार अनुभव रहने वाला है क्योंकि ये कुछ नया है. फैंस को ढेर सारा प्यार. नीलामी में हम अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को लेने की कोशिश करेंगे.

 

 

 

मेरे लिए चोट से रिकवर करना बेहद मुश्किल था


पंत ने अपनी रिकवरी पर भी बात की और कहा कि मेरे लिए शुरुआत में ये काफी चैलेंजिंग था क्योंकि मुझे काफी ज्यादा दर्द होता था. मेरे लिए सिर्फ फिजिकल ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी ये काफी मुश्किल था. जिस तरह से मेरा एक्सीडेंट हुआ था मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं जिंदा हूं. मैं अपने सफर को आगे बढ़ाना चाहता हूं और मुझे लगता है कि फिलहाल मेरी रिकवरी काफी अच्छी चल रही है. पंत ने उस समय को भी याद किया और कहा कि हर खिलाड़ी को अपनी पहली नीलामी याद होती है. मुझे याद है मैं 1.9 करोड़ रुपए में बिका था. मैं अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलकर आया था और इतनी ज्यादा कीमत देखकर मैं काफी खुश हुआ था. दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन मैं काफी ज्यादा खुश हूं.
 

साल 2023 सीजन में पंत को दिल्ली कैपिटल्स की बालकनी में देखा गया था. पंत दिल्ली का मैच देखने पहुंचे थे. उस दौरान वो अरुण जेटली स्टेडियम में बैठकर सिर्फ मैच ही देख सकते थे. लेकिन साल 2024 सीजन में पंत दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

 

पंत ने बताया कि मुझे लगा कि मैं लोगों का सामना नहीं कर पाऊंगा और मुझे लगा कि मुझे इसके बारे में कुछ करना चाहिए. इसी से मुझे आत्मविश्वास मिलेगा. मैं अपनी टीम को सपोर्ट करना चाहता हूं क्योंकि मैं इन्हीं के साथ खेल रहा हूं. मैं अपनी टीम से प्यार करता हूं. इसलिए मैं अपने सबसे खराब समय में भी इस टीम का समर्थन करना चाहता हूं. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2024: आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं 8 विदेशी क्रिकेटर्स, सिर्फ दो भारतीय ही भर पाए हैं झोली

IPL Auction 2024: क्या है साइलेंट टाईब्रेक नियम जिसके तहत बिके थे पोलार्ड- जडेजा, नीलामी में इस समय किया जाता है इस्तेमाल

IPL Auction 2024: नीलामी में न बिकने वाले खिलाड़ी भी खेल पाएंगे आईपीएल 2024 सीजन, जानें कैसे हो पाएगा ये मुमकिन