IPL Auction 2024: क्या है साइलेंट टाईब्रेक नियम जिसके तहत बिके थे पोलार्ड- जडेजा, नीलामी में इस समय किया जाता है इस्तेमाल

IPL Auction 2024: क्या है साइलेंट टाईब्रेक नियम जिसके तहत बिके थे पोलार्ड- जडेजा, नीलामी में इस समय किया जाता है इस्तेमाल
टाटा आईपीएल की ट्रॉफी

Story Highlights:

दुबई में बस कुछ ही घंटों में आईपीएल मिनी नीलामी 2024 की शुरुआत होने वाली है

इस बार हमें साइलेंट टाईब्रेक नियम भी देखने को मिल सकता है

कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है

इंडियन प्रीमियर लीग मिनी नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) का आयोजन मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है. कोका कोला एरिना में सभी 10 फ्रेंचाइजियां इस नीलामी का हिस्सा बनेंगी. नीलामी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप खिलाड़ी को देखकर ये नहीं बता सकते कि उसकी कीमत कितनी ज्यादा होगी. हर बार कोई नया खिलाड़ी आकर चौंका जाता है और करोड़ों में कमाई करता है. लेकिन इस बार फ्रेंचाइजियों के पास कुछ ही पैसों का बजट है और इसी बजट में उन्हें अपने बचे हुए स्लॉट्स भरने हैं.

आपईपीएल 2024 मिनी नीलामी के लिए कुल 333 खिलाड़ियों को चुना गया है. इसमें 214 खिलाड़ी भारतीय और 119 खिलाड़ी विदेशी हैं. इसमें दो एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी भी हैं. वहीं 116 कैप्ड भारतीय और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ 215 अनकैप्ड खिलाड़ी भी इस नीलामी का हिस्सा हैं. हालांकि इस बीच एक ऐसे नियम की चर्चा हो रही है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. हम द साइलेंट टाईब्रेक की बात कर रहे हैं. आखिर ये क्या नियम है और इसका इस्तेमाल कब किया जाता है. चलिए जानते हैं सबकुछ.

क्या है साइलेंट टाईब्रेक नियम?


इस साल की मिनी नीलामी पिछले एडिशन्स से अलग नहीं होने वाली है. पहले कुछ सेट्स में कैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. जबकि कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी भी इस लिस्ट में दिखेंगे. वहीं नीलामी का प्रोसेस जैसे जैसे आगे बढ़ता जाएगा फ्रेंचाइजियों से उन खिलाड़ियों के बारे में पूछा जाएगा जिन्हें वो नीलामी में देखना चाहती हैं.

 

कब किया जाता है साइलेंट टाईब्रेक नियम का इस्तेमाल?


हालांकि अब दो या उससे ज्यादा टीमों वाले नियम को हटा दिया गया है. लेकिन साइलेंट टाइब्रेक जारी है जिसका इस्तेमाल बेहद कम बार ही होता है. इसका इस्तेमाल तभी होता है जब एक ही खिलाड़ी के लिए दो टीमें अपना सारा पैसा लगा देती है. इसके बाद अगर दोनों टीमें और ज्यादा पैसे नहीं लगा पाती हैं तो नीलामी में साइलेंट टाईब्रेक आता है.

 

साइलेंट टाईब्रेक में टीमों को बीसीसीआई को एक एक्स्ट्रा अमाउंट देना होता है जिससे वो उस खिलाड़ी को खरीद पाए. ये फ्रेंचाइजी के सैलेरी कैप से अलग होता है और इसका खुलासा पब्लिक के सामने नहीं किया जाता है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL Auction 2024: कौन हैं मल्लिका सागर, जो बनने वाली हैं आईपीएल ऑक्‍शन होस्‍ट करने वाली पहली महिला?

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत पहुंचे दुबई, दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी टेबल पर आएंगे नजर, कही ये अहम बात

IPL 2024 के नियम में बड़ा बदलाव, गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले, अब एक ओवर में फेंक सकेंगे इतने बाउंसर्स