IPL 2024: 'ऐसा कभी मत सोचना...', शुभमन गिल के वन लाइनर से कमेंटेटर की बोलती बंद, जवाब सुन हक्‍का-बक्‍का रह गए ब्रॉडकास्‍टर, Video

IPL 2024:  'ऐसा कभी मत सोचना...', शुभमन गिल के वन लाइनर से कमेंटेटर की बोलती बंद, जवाब सुन हक्‍का-बक्‍का रह गए ब्रॉडकास्‍टर, Video
जीत के बाद पोस्‍ट मैच सेरेमनी में गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल

Highlights:

IPL 2024: शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की जीत के बाद कमेंटेटर की बोलती बंद की

Shubman Gill: शुभमन गिल के वन लाइनर के बाद कमेंटेटर के पास कोई जवाब नहीं था

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स को तीन विकेट से हरा दिया. जहां गुजरात की ये इस सीजन की तीसरी जीत है. वहीं राजस्‍थान को पहली हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की रोमांचक जीत के बाद कप्‍तान शुभमन गिल ने कमेंटेटर की बोलती बंद कर दी. उनका एक‍ लाइन का जवाब सुन ब्रॉडकास्‍टर हक्‍का बक्का रह गए. राजस्‍थान रॉयल्‍स ने गुजरात को 197 रन का टारगेट दिया था, जिसे गिल की टीम ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

 

शुभमन गिल ने 44 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली थी. वहीं राशिद खान ने 11 गेंदों पर नॉटआउट 24 रन ठोककर गुजरात को नामुमकिन नजर आने वाली जीत दिला दी. इस जीत के बाद गिल अपनी टीम से काफी प्रभावित हुए, क्‍योंकि पिछले साल के आखिर में ऑक्‍शन से ठीक पहले हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद गिल को गुजरात की कप्‍तानी मिली थी. हालांकि इस जीत के बाद वो ब्रॉडकास्‍टर हर्षा भोगले के एक सवाल से काफी हैरान नजर आए. पोस्‍ट मैच सेरेमनी में कमेंटेटर ने उनसे पूछा- 

 

बहुत शानदार आपको आज दो अंक मिले, लेकिन मुझे ये स्‍वीकार करना होगा कि हममें से कुछ लोगों ने सोचा था कि आपने इसे बहुत देरी से छोड़ा, मगर आज बहुत अच्‍छा किया.

 

 

 

शुभमन गिल का शानदार जवाब

हर्षा भोगले का सवाल सुनकर गिल हैरान थे और उन्‍होंने सिर्फ एक लाइन में जवाब देकर बोलती बंद कर दी. गिल ने कहा- 

 

शुक्रिया, जब गुजरात टाइटंस खेल रही हो तो ऐसा कभी मत सोचना.

 

गिल के वन लाइनर जवाब के बाद कमेंटेटर भी हैरान रह गए और उनके पास गिल की बात का कोई जवाब नहीं था. गिल के इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस गिल के वन लाइनर की काफी तारीफ कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: संजू सैमसन को राजस्‍थान की पहली हार के बाद बड़ा झटका, गुजरात के खिलाफ इस गलती की मिली सजा

IPL 2024: शुभमन गिल का फिर दिखा रौद्र रूप, लगातार दूसरे मैच में अंपायर से पंगा, इस वजह से भड़के गुजरात टाइटंस के कप्‍तान, Video

IPL 2024, RR vs GT: रोमांचक मुकाबले में राशिद- तेवतिया ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत, गिल के 72 रन की बदौलत गुजरात ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीता मैच