IPL 2024: 9 चौके और 8 छक्‍के, ट्रेविस हेड ने उड़ाई आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां, 39 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

IPL 2024: 9 चौके और 8 छक्‍के, ट्रेविस हेड ने उड़ाई आरसीबी के गेंदबाजों की धज्जियां,  39 गेंदों में ठोका तूफानी शतक
ट्रेविस हेड का शतक

Story Highlights:

IPL 2024: ट्रेविस हेड का तूफानी शतक

ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास

सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कदर काट दिया. उन्‍होंने बेंगलुरु के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 39 गेंदों में तूफानी शतक ठोक दिया. ये आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है. जबकि वो आईपीएल इतिहास में हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं.

हेड ने अपनी तूफानी पारी में 9 चौके और 8 छक्‍के लगाए. विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. हेड ने क्रिस गेल के अंदाज में बल्‍ले के ऊपर हेलमेट लगाकर शतक का जश्‍न मनाया. हेड के शतक के दम पर हैदराबाद ने 12 ओवर में एक विकेट पर 158 रन बना लिए थे. हेड का शिकार आरसीबी के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे लॉकी फर्ग्‍युसन ने किया. 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर फर्ग्‍युसन ने उन्‍हें फाफ डु प्‍लेसी के हाथों कैच आउट करवा दिया. वो 41 गेंदों में 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

हेड और अभिषेक के बीच बड़ी पार्टनरशिप

इससे पहले हैदाराबाद की टीम टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी और हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ आरसीबी को अपने फैसले पर पछताने पर मजबूर कर दिया. दोनों के बीच 108 रन की पार्टनरशिप हुई. अभिषेक शर्मा 22 गेंदों में 34 रन ठोककर आउट हुए.  

 

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम का बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए ऐलान, चार खिलाड़ी बाहर, मुंबई-आरसीबी के इन सितारों को पहली बार मिला मौका

BCCI का एक्शन, IPL मैच के दौरान कमेंटेटर्स- खिलाड़ियों को फोटो- वीडियो डालने पर रोक, इस टीम से टूटा नियम तो भरने पड़े 9 लाख रुपए

IPL Backstage : प्‍लेयर्स पर करोड़ों बरसाने वाली फ्रेंचाइजियों की कैसे भरती हैं तिजोरियां? यहां जानें कमाई का पूरा हिसाब