IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, सुरेश रैना का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इस मामले में बने नंबर 1

IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, सुरेश रैना का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इस मामले में बने नंबर 1
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैच लेने की कोशिश करते विराट कोहली

Highlights:

IPL 2024: विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है

IPL 2024: विराट कोहली ने आईपीएल में सुरेश रैना के सबसे ज्यादा लिए गए कैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल की पारी खेली और शतक ठोका. सवाई मान सिंह स्टेडियम में विराट ने धीमा शतक ठोका और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस बीच कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने सुरेश रैना का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने सुरेश रैना के 109 कैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसी के साथ वो अब टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल फील्डर बन चुके हैं.

 

35 साल के विराट कोहली ने 72 गेंद पर नाबाद 113 रन की पारी खेली. विराट ने इस दौरान राजस्थान की पारी के दौरान 16वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग का कैच लिया. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज थे. ऐसे में विराट का ये आईपीएल में 110वां कैच था. इस तरह कोहली ने रैना के 205 आईपीएल मैचों में लिए गए 109 कैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

 

अब तक सिर्फ तीन क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में 100 या उससे ज्यादा कैच लिए हैं. इसमें दो पहले ही रिटायर हो चुके हैं. फिलहाल कोहली के करीब मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 246 आईपीएल मैचों में कुल 99 कैच लिए हैं.

 

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच

 

पोजिशन

खिलाड़ी

टीम

मैच

कैच

1.विराट कोहलीRCB242110
2.सुरेश रैनाCSK, Gujarat Lions205109
3.कायरन पोलार्डMI189103
4.रोहित शर्माDeccan Chargers, MI24699
5.शिखर धवनDC, MI, SRH, PBKS22198
6.रवींद्र जडेजाRR, KTK, CSK, Gujarat Lions23098

 

 

बल्ले से छा गए कोहली


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 113 रन की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 72 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 4 छक्के लगाए. आरसीबी के पूर्व कप्तान और फाफ डुप्लेसी के बीच पहले विकेट के लिए कुल 125 रन की साझेदारी हुई. डुप्लेसी 44 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह आरसीबी ने 183 रन ठोके. लेकिन जोस बटलर की शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान की टीम ने 19.1 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर मैच पर कब्जा कर लिया. विराट ने इस दौरान आईपीएल में 7500 रन भी पूरे किए. कोहली फिलहाल आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं. 
 

ये भी पढे़ं:

IPL 2024: विराट कोहली के धीमे शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम ने लिए मजे, वायरल हो रहा है पोस्ट

IPL 2024: RCB को मात देकर राजस्थान रॉयल्स पहुंची टॉप पर, जानें पाइंट्स टेबल में दूसरी टीमों का हाल

IPL 2024 : RCB के सामने जीत के बाद कुमार संगाकारा ने राजस्थान रॉयल्स की सफलता का खोला राज, कहा - संजू और मैं अब...