IPL 2024 Points Table: RCB को मात देकर राजस्थान रॉयल्स पहुंची टॉप पर, जानें पाइंट्स टेबल में दूसरी टीमों का हाल

IPL 2024 Points Table: RCB को मात देकर राजस्थान रॉयल्स पहुंची टॉप पर, जानें पाइंट्स टेबल में दूसरी टीमों का हाल
मैच खत्म होने के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाते जोस बटलर और विराट कोहली

Story Highlights:

IPL 2024 Points Table: आरसीबी को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर है

IPL 2024 Points Table: सबसे नीचे मुंबई इंडियंस की टीम है

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु को 6 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की टीम की सामने 184 रन का लक्ष्य था. लेकिन टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. राजस्थान की तरफ से जीत के हीरो जोस बटलर रहे जिन्होंने 58 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने भी 42 गेंद पर 69 रन ठोके.

इससे पहले आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शतक जमाया. विराट ने 72 गेंद पर नाबाद 113 रन की पारी खेली. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी 44 रन बनाए. आरसीबी की टीम अब 5 मैचों में अपना चौथा मुकाबला गंवा चुकी है. टीम को अब तक सिर्फ एक मुकाबले में ही जीत मिली है. बेंगुलरु आईपीएल 2024 पाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर हैं. टीम से पीछे सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं.

पाइंट्स टेबल का हाल:

 

 

बता दें कि रविवार 7 अप्रैल को दो अहम मुकाबले खेले जाने हैं. इसमें मुंबई इंडियंस की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर गुजरात से होनी है.

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs RCB : विराट कोहली ने 67 गेंद में शतक ठोकने के बाद धीमे स्ट्राइकरेट पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं ज्यादा अटैकिंग होकर खुद को...

'विराट को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करो अगर...,' कोहली के शतक के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने अगरकर को दी चुनौती

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन…