RCB को सूरज की रोशनी में खेलना है पसंद, रात होते ही टीम की हो जाती है बत्ती गुल, सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े

RCB को सूरज की रोशनी में खेलना है पसंद, रात होते ही टीम की हो जाती है बत्ती गुल, सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े
जीत के बाद एक दूसरे को गले लगाने के बाद मैदान से बाहर जाते विल जैक्स और विराट कोहली

Story Highlights:

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हरा दिया है

RCB: बेंगलुरु की टीम ने 24 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने गुजरात टाइटंस को मैच नंबर 45 में 9 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया. आरसीबी की टीम को 201 रन का लक्ष्य मिला था और टीम ने 24 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और साई सुदर्शन के 49 गेंद पर नाबाद 84 रन और शाहरुख खान के 30 गेंद पर 58 रन की बदौलत 3 विकेट गंवा 20 ओवरों में 200 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने 16 ओवरों में ही मैच जीत लिया. विल जैक्स जीत के हीरो रहे. इस बल्लेबाज ने 41 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए. वहीं विराट कोहली ने 44 गेंद पर 70 रन ठोके.

आईपीएल 2024 पाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम अभी भी 10वें नंबर पर है. टीम के 10 मैचों में 6 पाइंटस हैं. वहीं टीम का नेट रन रेट -0.415 है. बेंगलुरु की टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है. बेंगलुरु की टीम के लिए भले ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना बेहद मुश्किल है. लेकिन टीम ने इस बीच ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिससे आरसीबी फैंस भी चौंक गए.

दिन में किंग है आरसीबी


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिकॉर्ड की बात करें टीम दिन में ज्यादा मैच जीतती है लेकिन रात के मैचों में टीम की हालत खराब हो जाती है. दिन के मैचों की बात करें तो टीम ने आईपीएल 2023 के बाद से अब तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 5 में जीत मिली है. वहीं रात के मैचों की बात करें तो टीम ने 18 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 5 में जीत मिली है. ऐसे में एक बात तो तय है कि आरसीबी की टीम दिन में किंग है लेकिन रात के समय टीम की बत्ती गुल हो जाती है.

 

ये भी पढ़ें:

'हम बीच टूर्नामेंट रोना नहीं रो सकते', केकेआर के कोच ने IPL 2024 के बीच क्यों दिया ऐसा बयान?

Will Jacks Records: 15वें ओवर में फिफ्टी, 16वें ओवर में शतक... विल जैक्स ने ऐसे तोड़े IPL इतिहास के ये 3 बड़े रिकॉर्ड

GT vs RCB: 14 साल और 5157 दिन बाद RCB ने किया ऐसा, इस मामले में दिल्ली और मुंबई इंडियंस की टीमें भी छूट गईं पीछे