16 साल बीत चुके हैं और पंजाब किंग्स (Punjab Kings Full Squad 2024) की टीम अब तक एक भी सीजन पर कब्जा नहीं कर पाई है. आईपीएल 2024 सीजन से पहले मिनी नीलामी (IPL Mini Auction 2024) में पंजाब की टीम ने अच्छी खरीद- फरोख्त की है. पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में हैं जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस नीलामी में पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अपना सबसे पहला दांव धुरंधर खिलाड़ी हर्षल पटेल पर लगाया. टीम ने भारत के अनुभवी गेंदबाज को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हर्षल पटेल इससे पहले आरसीबी टीम का हिस्सा थे. साल 2023 का सीजन पंजाब किंग्स के लिए बेहद खराब साबित हुआ था. टीम पाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर रही थी. इस बीच पंजाब की कुछ टीमों के साथ खिलाड़ियों को लेकर जंग भी दिखी जिसमें सबसे अहम नाम शाहरुख खान का था. शाहरुख खान को टीम ने रिलीज किया था. लेकिन गुजरात के साथ जंग में टीम को हार मिली और शाहरुख शुभमन गिल की टीम में 7 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत पर गए.
IPL Auction 2024 में इन्हें खरीदा :- हर्षल पटेल (11.75 करोड़), क्रिस वोक्स (4 करोड़ 20 लाख), आशुतोष शर्मा (20 लाख), विश्वनाथ प्रताप सिंह (20 लाख), शशांक सिंह (20 लाख), तनय त्यागराजन (20 लाख), प्रिंस चौधरी (20 लाख), राइली रूसो (8 करोड़)
हर्षल पटेल की बल्ले- बल्ले
हर्षल पटेल की बात करें तो साल 2021 से ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में धमाल मचा रहा है. 2021 सीजन में इस गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 32 विकेट लिए थे. हर्षल डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं. आरसीबी के अलावा वो दिल्ली के लिए तीन सीजन खेल चुके हैं. 91 मैचों में इस गेंदबाज ने कुल 111 विकेट लिए हैं. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच चली जंग में हर्षल को पंजाब ने खरीद लिया.
रिटेन प्लेयर्स
शिखर धवन (कप्तान), हरप्रीत भाटिया, अथर्व ताइदे, प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, शिवम सिंह, ऋषि धवन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस , विद्वथ कावेरप्पा,
पंजाब किंग्स की पूरी टीम (Punjab Kings Full Squad) :- शिखर धवन (कप्तान), हरप्रीत भाटिया, अथर्व ताइदे, प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, शिवम सिंह, ऋषि धवन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस , विद्वथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो.
टूर्नामेंट का सफर
टाइटल- एक भी नहीं
रनर अप- 1 (2014)
सबसे ज्यादा रन- केएल राहुल (2548)
सबसे ज्यादा विकेट- पीयूष चावला (84)
टीम मैनेजमेंट
कप्तान- शिखर धवन
मालिक- मोहित बरमन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, करण पॉल
सीईओ- सतीश मेनन
हेड कोच- ट्रेवर बेलिस
असिस्टेंट कोच- ब्रैड हैडिन
बैटिंग कोच- वसीम जाफर
तेज गेंदबाजी कोच- चार्ल लैंगवेल्ट
स्पिन गेंदबाजी कोच- सुनील जोशी
फील्डिंग कोच- ट्रेवर गोंजाल्विस
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच- एड्रियन ले रॉक्स
ये भी पढ़ें:
IPL Auction 2024: ऋषभ पंत की टीम में आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा
IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड