Ishan Kishan : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर चैंपियन बनी. वहीं आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या के साथ फैंस ने काफी बुरा व्यवहार किया था. मगर हार्दिक ने सबको अपने खेल से जवाब दिया और जब वह चैंपियन बनकर लौटे तो हार्दिक के कठिन समय में उनके साथ रहने वाले मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने अब बड़ी बात कही.
इशान किशन ने क्या कहा ?
इशान किशन की बात करें तो वह खुद टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने इस दौरान हार्दिक पंड्या का बहुत साथ निभाया. इशान ने आईपीएल 2024 सीजन से पहले हार्दिक पंड्या के साथ वडोदरा में रहकर ट्रेनिंग की तो उसके बाद आईपीएल के दौरान भी वह हमेशा हार्दिक पंड्या के साथ नजर आए. अब हार्दिक जब चैंपियन बनकर लौटे तो इशान किशन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
बड़े खिलाड़ी की यही निशानी होती है कि वो चेहरे पर नहीं दिखाते कि क्या चल रहा है. जिस तरह से उन्होंने नेगेटिविटी को तालियों में बदला, मुझे उन पर बहुत गर्व है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ZIM, T20I : जिम्बाब्वे के सामने बुरी हार के बाद शुभमन गिल का दर्द आया बाहर, कहा - अगर 10 नंबर का बल्लेबाज…
Exclusive : हार्दिक पंड्या की कामयाबी में रोहित शर्मा का बड़ा हाथ, सुनील गावस्कर ने कहा - घमंड को किनारे रखकर…