BCCI ने इशान किशन की जगह दलीप ट्रॉफी में शामिल किया ये स्टार विकेटकीपर, श्रेयस अय्यर की टीम का बनेगा हिस्सा
Advertisement
Advertisement
इशान किशन को संजू सैमसन ने रिप्लेस किया है
इशान को संजू ने टीम डी में रिप्लेस किया है
दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर, 2024 से होने जा रही है और इस बार ये टूर्नामेंट बेहद खास है क्योंकि टीम इंडिया के कुछ टॉप सितारे इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. 5 सितंबर को, शुरुआती मैचों में से एक मैच इंडिया सी और इंडिया डी के बीच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेला जाएगा. हालांकि, मैच शुरू होने से पहले ही इंडिया डी की टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिसमें एक खिलाड़ी टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो चुका है. हम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की बात कर रहे हैं. इशान किशन टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि इशान किशन ये टूर्नामेंट मिस करेंगे. दलीप ट्रॉफी 2024 के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करने वाले इशान किशन कथित तौर पर बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते समय लगी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दूसरी ओर, उन्हें संजू सैमसन ने रिप्लेस किया है जो दलीप ट्रॉफी के लिए किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें इशान किशन की ही टीम डी में शामिल किया गया है जिसकी कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है.
टीम डी की बात करें तो श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी करेंगे जबकि अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में होना तय है. यश दुबे और अथर्व तायडे के साथ अनुभवी मध्यक्रम के देवदत्त पडिक्कल, अय्यर और केएस भरत के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने की उम्मीद है. रिकी भुई, अक्षर पटेल और सारांश जैन के साथ निचले क्रम में खेलेंगे, जो दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तीन तेज गेंदबाज होंगे.
बुची बाबू में चोटिल हुए थे इशान किशन
बता दें कि बुची बाबू में किशन ने दो मैच खेले. इशान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में शतक (114) बनाया और 41 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने दो पारियों में सिर्फ़ 1 और 5 रन बनाए. बता दें कि पिछले साल इशान किशन को वनडे वर्ल्ड कप के बाद रणजी ट्रॉफी छोड़ने के लिए बोर्ड ने सजा दी और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन किया और तब से लेकर अब तक वो टीम के भीतर वापसी नहीं कर पाए हैं. इशान अब पूरा ध्यान डोमेस्टिक में लगा रहे थे लेकिन अब चोटिल होने से उनका खेल पूरी तरह बिगड़ चुका है.
ये भी पढ़ें:
Advertisement