क्या टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं इशान किशन, WTC में मौका न मिलने के बाद दलीप ट्रॉफी से लिया नाम वापस

क्या टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं इशान किशन, WTC में मौका न मिलने के बाद दलीप ट्रॉफी से लिया नाम वापस

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए इशान किशन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला. इशान किशन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का भी हिस्सा थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक भी मैच नहीं मिला. उनकी जगह केएस भरत को टीम में शामिल किया गया. लेकिन आंध्र का ये स्टम्पर कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाया.

 

भरत की फॉर्म पर भी सवाल


ऐसे में अब श्रीकर भरत को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह इशान किशन को शामिल कर सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच इशान ने अपने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इशान ने दलीप ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया है.

 

इशान नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी


पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद को लंबे फॉर्मेट में साबित करने के मौके को हाथ से जाने दिया है. रिपोर्ट के अनुसार ईस्ट जोन सेलेक्शन कमेटी के मेंबर ने कहा कि, उन्होंने जोनल सेलेक्शन कमेटी से पूछा था कि क्या वो इशान किशन को चुन सकते हैं. लेकिन बाद में पता चला कि इशान ने इस टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया. इसके बाद बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को नया कप्तान बनाया गया है.

 

सेलेक्टर ने कहा कि, वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के रेगुलर खिलाड़ी है. उन्हें कप्तानी मिल सकती थी. इस दौरान उनसे फोन पर बात हुई लेकिन उन्होंने कहा कि, वो दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते हैं. उन्होंने हमसे साफ कहा कि, उन्हें कोई चोट या कुछ और नहीं है. बस वो हिस्सा नहीं लेना चाहते हैं.

 

बता दें कि इशान ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उस वक्त तक वो 48 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके थे. इसमें उन्होंने 38.76 की औसत के साथ 2985 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर वो दलीप ट्रॉफी खेलते तो हो सकता था कि उन्हें आत्मविश्वास हासिल हो. और ऐसे में वो टेस्ट टीम में भी अपनी जगह पक्की कर सकते थे. लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम में मौका मिलेगा.

 

ये भी पढ़ें:

LPL नीलामी: सुरेश रैना का नहीं पुकारा नाम, बाबर आजम के साथ खेलेगा धोनी का स्टार गेंदबाज, 22 साल का खिलाड़ी बना अमीर

चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस करेंगे यशस्वी जायसवाल, WI दौरे के लिए वनडे और टी20 में हो सकती है सैमसन की वापसी: रिपोर्ट