इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने अपने करियर के आखिरी टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उनका ये रिकॉर्ड शायद ही कोई तेज गेंदबाज कभी तोड़ पाए. एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन जीत के साथ अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहने की तैयारी कर रहे हैं. उनके दम पर इंग्लैंड बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा दिए हैं और वो अभी भी इंग्लैंड से 171 रन पीछे है. एंडरसन को पहली पारी में एक विकेट मिला था, जबकि डेब्यू करने वाले गस एटकिंसन ने सात विकेट लेकर कैरेबियाई पारी को तबाह कर दिया था. हालांकि 41 साल के एंडरसन ने दूसरी पारी में क्रेग बेथवेट और जेसन होल्डर का शिकार इंग्लैंड को जीत के काफी करीब लेकर आ गए हैं.
एंडरसन के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
तीनों फॉर्मेट में कुल 50 हजार गेंदें
एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 50 हजार गेंद फेंकने वाले इतिहास में पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 188 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 703 विकेट है. वो दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने और तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उनसे ज्यादा किसी तेज गेंदबाज के विकेट नहीं हैं.
ये भी पढ़ें :-
MLC: 3.4 ओवर, 18 रन और तीन विकेट, फिर टूटा सौरभ नेत्रवलकर का कहर, खौफ में आया पाकिस्तानी बल्लेबाज