'विराट कोहली भारत को भूल जाएंगे...', शाहिद अफरीदी का Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्‍तान दौरे को लेकर बड़ा दावा

'विराट कोहली भारत को भूल जाएंगे...',  शाहिद अफरीदी का Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्‍तान दौरे को लेकर बड़ा दावा
शाहिद अफरीदी का कोहली को लेकर बड़ा बयान

Story Highlights:

पाकिस्‍तान में कभी नहीं खेले विराट कोहली

अफरीदी ने कोहली को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी और दोनों टीमों के बीच मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे. यानी भारत अपने मैच यूएई या फिर श्रीलंका में खेल सकता हैं. हालांकि इस पर आईसीसी की तरफ से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया हैं. इसी बीच पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया और विराट कोहली को पाकिस्‍तान का दौरा करने के लिए कहा है. मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद से टीम इंडिया किसी क्रिकेट मैच के लिए पाकिस्‍तान नहीं गई. भारत का पिछला पाकिस्‍तानी दौरा साल 2008 में एशिया कप था.  

अफरीदी का कहना है कि भारत और पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम दोनों को एक दूसरे के फैंस से काफी प्‍यार मिला है और उन्‍होंने राजनीति को खेल से दूर रखने के लिए कहा है. अफरीदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पाकिस्‍तान में विराट कोहली की बड़ी फैन फॉलोइंग है. न्‍यूज24 स्‍पोर्ट्स से बात करते हुए अफरीदी ने कहा-

मैं भारतीय टीम का पाकिस्तान में स्वागत करता हूं. पाकिस्‍तान की टीम जब भी भारत का दौरा करती थी तो हमें भारत में काफी प्‍यार मिला है. 2005 में जब हमने दौरा किया था तो पाकिस्‍तानी टीम को काफी प्‍यार मिला था. खेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. भारतीय टीम पाकिस्‍तान आए, पाकिस्‍तान टीम भारत का दौरा करें, इससे ज्‍यादा खूबसूरत और क्‍या हो सकता है. कोहली जब पाकिस्‍तान आएंगे तो वो भारत के लिए अपने प्‍यार को भूल जाएंगे. पाकिस्‍तान में काफी क्रेज है. पाकिस्‍तान में लोग उन्‍हें काफी पसंद करते हैं. वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. उन्‍हें टी20 से रिटायर नहीं होना चाहिए था.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC: 3.4 ओवर, 18 रन और तीन विकेट, फिर टूटा सौरभ नेत्रवलकर का कहर, खौफ में आया पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज

ENG vs WI, 1st Test : जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट मैच में जीत से चार कदम दूर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज पर पारी से हार का मंडराया संकट

टीम इंडिया समेत इन चार देशों के कप्तानों ने छोड़ा अपनी टीम का साथ, एक महीने के भीतर ही लेना पड़ा बड़ा फैसला