T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति हो चुकी है और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को खिताब जीतकर टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. जिससे अब टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया को जहां नया कप्तान मिलेगा. वहीं रोहित शर्मा समेत चार देशों के कप्तानों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जिसमें हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले श्रीलंकाई टी20 कप्तान वानिंदु हसरंगा ने भी श्रीलंका का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किन-किन कप्तानों ने छोड़ा अपनी टीम का साथ.
युगांडा के कप्तान ने दिया इस्तीफ़ा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली युगांडा टीम जैसे ही अपने घर लौटी. उसके बाद युगांडा के 32 साल के कप्तान ब्रायन मसाबा ने भी कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था. युगांडा की टीम ने उनकी कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था.
केन विलियमसन ने दिया इस्तीफ़ा
केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत की हकदार नजर आ रही थी. लेकिन न्यूजीलैंड की हालत काफी खराब रही और उसे वेस्टइंडीज व अफगानिस्तान से हार के चलते ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपनी कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया.
ये भी पढ़ें :-