ENG vs WI: जेम्स एंडरसन अपने आखिरी टेस्ट में रचेंगे बड़ा कीर्तिमान! 147 साल के इतिहास में किसी भी पेसर ने हासिल नहीं किया यह मुकाम

ENG vs WI: जेम्स एंडरसन अपने आखिरी टेस्ट में रचेंगे बड़ा कीर्तिमान! 147 साल के इतिहास में किसी भी पेसर ने हासिल नहीं किया यह मुकाम
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

Story Highlights:

ENG vs WI: जेम्स एंडरसन के पास 1000 विकेट लेने का मौका

ENG vs WI: लॉर्ड्स में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे एंडरसन

जेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं. करियर के आखिरी टेस्ट में वह अपने नाम एक और बड़ा कीर्तिमान दर्ज करा सकते हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में जेम्स एंडरसन 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें 2 पारियों में 13 विकेट की दरकार है. एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 187 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 700 विकेट चटकाए हैं. 9 विकेट लेते ही वह शेन वार्न के आंकड़े से आगे निकल जाएंगे. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट निकाले थे.

1000 विकेट पर एंडरसन की नजर

 

जेम्स एंडरसन जब मैदान उतरेंगे तो उनके पास 1000 इंटरनेशनल विकेट लेने का मौका होगा. इसके साथ ही वह टेस्ट मैचों में शेन वॉर्न के आंकड़े को भी पीछे छोड़ सकते हैं. कुल मिलाकर इंटरनेशनल मैच में एंडरसन के नाम 987 विकेट दर्ज हैं. हजार का आंकड़ा पाने के लिए उन्हें 13 विकेट की दरदार है. एंडरसन से पहले शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन ने 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. मुरलीधरन के नाम 1347 और शेन वॉर्न के नाम 1001 विकेट दर्ज हैं. लेकिन यह दोनों ही दिग्गज स्पिन गेंदबाज थे. एंडरसन ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं 9 विकेट लेते ही वह टेस्ट मैच में शेन वॉर्न के 708 विकेट के आंकड़े से आगे निकल जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

ENG vs WI: 6 फीट का गेंदबाज और 23 साल का विकेटकीपर डेब्यू के लिए तैयार, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, एंडरसन का आखिरी मैच

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान, रोहित की जगह भरने को इन दो दिग्गजों में कड़ी टक्कर

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे तीन सुपरस्टार खिलाड़ी, 3 महीने बाद इस सीरीज से करेंगे वापसी