प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद गुरुवार सुबह पूरी टीम इंडिया से मुलाकात की. इस दौरान कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सभी इस इवेंट के लिए मौजूद थे. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से एक एक कर बात की और सभी का अनुभव सुना. हालांकि टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह से पीएम ने बेहद दिलचस्प सवाल पूछा जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया.
टेंशन आप कैसे करते हैं दूर?
पीएम मोदी ने जसप्रीत बुमराह से पूछा कि आप टेंशन को कैसे हैंडल करते हैं? इसका जवाब देते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं हमेशा यही सोचता हूं कि मैं इस टीम का भला कैसे कर सकता हूं. जसप्रीत बुमराह अब तक हर बार टीम इंडिया के लिए अपना टैलेंट दिखा चुके हैं. बुमराह अब टीम इंडिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. जब भी टीम का कोई मैच फंसा होता है वो बुमराह ही होते हैं जो टीम को विकेट दिलाते हैं और मुश्किल स्थिति से बाहर निकालते हैं.
पीएम मोदी ने बुमराह से पूछा कि जब से मैं क्रिकेट देख रहा हूं. खासकर 1990 के बाद से तो आखिरी ओवर में काफी ज्यादा टेंशन होती है. लेकिन तुम इस टेंशन को कैसे दूर करते हो. इसपर बुमराह ने कहा कि मैं जब हार के बारे में सोचता हूं तब मैं पब्लिक को देखता हूं. ऐसे में मैं सिर्फ अच्छे दिनों को याद करता हूं और उसपर फोकस करता हूं. मैं एक टीम के तौर पर अच्छा करने की कोशिश करता हूं.
पीएम मोदी ने टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने बात की और अपना अनुभव शेयर किया. इस दौरान विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने टीम, खेल और खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की. बता दें कि बोर्ड ने टीम इंडिया की जीत के बाद पूरी टीम 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी.
ये भी पढ़ें:
पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत में ऋषभ पंत का बड़ा खुलासा, कहा- ‘मुझे आज भी याद है आपने मेरी मां...’