भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सभी की नजरें कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर टिकी हुई थी. बुमराह ने भी फैंस को निराश नहीं किया और पिछले साल 2022 के सितंबर माह के 327 दिन बाद वापसी करते हुए उन्होंने पहली ही 6 गेंदों पर कहर बरपा डाला. बुमराह की पहली गेंद पर आयरलैंड के बल्लेबाज ने चौका जड़ डाला. लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने वापसी की और क्लीन बोल्ड करके पहला विकेट लिया. जबकि इसके बाद इसी ओवर में दूसरा विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेल डाला. जिससे बुमराह की घातक वापसी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बुमराह ने 5 गेंद में चटकाए दो विकेट
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए पहला ओवर लेकर बुमराह आए और उनकी पहली गेंद पर एंडी बलबर्नी ने चौका जड़ डाला. इसके बाद बुमराह ने सटीक लेंथ पर गेंदबाजी की और घातक इनस्विंग से उनके स्टंप्स बिखेर दिए. जिससे बलबर्नी दो गेंद में चार रन बनाकर चलते बने. इसके बाद इसी ओवर की 5वीं गेंद में बुमराह ने लोर्कन टकर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाकर दूसरा विकेट हासिल किया जबकि अंतिम गेंद डॉट फेंकी. जिससे बुमराह ने 327 दिन बाद पहली 6 गेंदों में 4 रन देकर दो विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें :-