IND vs PAK : पाकिस्तानी दिग्गजों से सीख बुमराह ने पाकिस्तान को किया ढेर, 'स्पिनर' बन रिजवान को कैसे किया बोल्ड, अब बताई बड़ी चाल

IND vs PAK : पाकिस्तानी दिग्गजों से सीख बुमराह ने पाकिस्तान को किया ढेर, 'स्पिनर' बन रिजवान को कैसे किया बोल्ड, अब बताई बड़ी चाल
रिजवान को बोल्ड करके जश्न मनाते बुमराह

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरायाजसप्रीत बुमराह ने रिजवान को किया क्लीन बोल्ड

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के महामुकाबले में टीम इंडिया ने सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. भारत के लिए पहले गेंदबाजों ने कहर बरपाया. जिससे पाकिस्तान पार नहीं पा सक और पहले खेलते हुए उनकी टीम 191 रनों और ही सिमट गई. इस दौरान बुमराह ने पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बहुत ही बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर डाला. जिस पर बुमराह ने अब बड़ा खुलासा किया है.

भारत की जीत में सात ओवरों में एक मेडन सहित 19 रन देकर दो बड़े विकेट झटकने वाले जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद कहा कि मैं पाकिस्तान के ही दिग्गज वसीम अकरम और वकार युनूस को कई जादूई गेंद फेंकते हुए देखा है. काफी सीखा भी है. इसलिए उनसे तारीफ सुनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.  

रिजवान को बोल्ड करने का बताया प्लान 

 

 

रिजवान और शादाब को किया बोल्ड 


बुमराह ने अपने स्पेल में रिजवान और शादाब खान को बोल्ड किया था. जिससे पाकिस्तान की कमर टूट गई और उनकी टीम महज 191 रनों पर सिमट गई थी. बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या सबको दो-दो विकेट मिले. इसके बाद 192 रनों के चेज में कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के से 86 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 30.3 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाए और सात विकेट से जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, कहा- आज एक...

IND vs PAK: बाबर आजम को जन्मदिन से 4 घंटे पहले मिला बड़ा गम, रोहित शर्मा ने ये बात कहकर पाकिस्तानी कप्तान के उड़ाए होश